शिमला,
शुक्रवार सुबह शिमला से थरोच जा रही बस सैंज के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें करीब 10 लोगों के घायल होने की सूचना है. सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के सैंज इलाके में हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह बस शिमला से थरोच की तरफ जा रही थी. बस अचानक सैंज के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. इस घटना में करीब 10 लोगों के घायल होने की जानकारी है. हालांकि राहत की बात यह है कि सभी घायलों को मामूली चोट आई हैं, जिनका इलाज क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है.
सैंज के पास हुआ हादसा
हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निर्देशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि बस नंबर HP-03-B-6127 शिमला से जा रही थी. इस बस में ड्राइवर प्रदीप कुमार और कंडक्टर प्रवीण के साथ बस में कई सवारियां थी. बस सैंज के पास अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर हो गई. इसमें कई यात्रियों को चोट आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है. घटना स्थल पर सब इंस्पेक्टर शेर सिंह पहुंचे हैं. पुलिस घटना के कारणों का पता लग रही है. मामले में बस सवार यात्रियों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है.
टल गया बड़ा हादसा
इस पूरी घटना में राहत की बात यह रही की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से बच गई. जैसे ही बस अनियंत्रित हुई, वैसे ही साथ लगते छोटे पेड़ों पर जाकर टिक गई. पहाड़ों का रास्ता बेहद घुमावदार होता है और गहरी खाई हमेशा ही हाथों को निमंत्रण देती नजर आती हैं. इस इस घटना में राहत की बात रही की बस खाई में नहीं गिरी और सिर्फ अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर गई।