पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार युवती गांव के समीप ही कपड़े धोने निकली थी कि अचानक पैर फिसलने से वह बरगेइधार के समीप बने पेयजल स्टोर टैंक में जा गिरी और इसमें डूबने से मौत हो गयी।
गवारडू रैन शेल्टर के पास ही यह हादसा हुआ। घटना के बाद चालक को सिविल अस्पताल टौणी देवी लाया गया है।
रविवार देर शाम साढ़े सात बजे के करीब वह सुजानपुर से अपने घर बजरोल की तरफ जा रहा था। जबकि, बस हमीरपुर से वाया बजरोल होकर जंगलबैरी की तरफ आ रही थी। भटलंबर गांव के पास एक मोड़ पर मोटरसाइकिल और बस में टक्कर हो गई।
आपको बता दें कि इन दिनों हमीरपुर मंडी वाया कोट, समीरपुर , सरकाघाट , धर्मपुर, कोटली, मंडी रोड का काम जोरों पर चला हुआ है।
हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए तथा पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
इस हादसे में एक्सयूवी में सवार एक महिला और चालक को मामूली चोटें लगीं। वहीं इस टक्कर में दोनों वाहनों का भारी नुक्सान हो गया।
प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मलबे में दबी गाड़ी और मृतकों को निकाला
मौके पर मौजूद चास्मदीदो ने बताया कि एचआरटीसी की खड़ी बस को दूसरी एचआरटीसी बस ने टक्कर मार दी जिसमें एक महिला और पुरुष को गंभीर चोटें आई है।
गाड़ी का नम्बर 09C 2392 है। यह हादसा भलेज गांव के समीप पेश आया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।