आनी,
आनी की निथर उपतहसील के ढमाह गांव में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की घर के लेंटल से गिरकर मौत हो गयी।
डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार ( 40 वर्ष ) पुत्र किशोरी लाल निवासी गांव ढमाह डाकघर व उपतहसील नित्थर थाना निरमण्ड के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि घर के लेंटर से गिरने के चलते मृतक के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोटें आई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने किसी भी प्रकार के संदेह से इनकार किया है।
जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल निरमण्ड में शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे अंतिम संस्कार हेतू परिजनों को सौंप दिया है।
वहीं नायब तहसीलदार निथर महेश शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर पच्चीस हजार रुपयों को धनराशि दे दी गयी है।