Wednesday, February 05, 2025
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
नवाचार एवं अनुसंधान के क्षेत्र में शूलिनी विश्वविद्यालय का कार्य सराहनीय - केवल सिंह पठानिया मुख्यमंत्री बुधवार को प्रदेश की पहली हरित हाइड्रोजन परियोजना की आधारशिला रखेंगेअनुराग ठाकुर के प्रयासों से घर बिलासपुर पहुँचे सेना के जवान कांति चंदेल: सोनल शर्माविधानसभा में नौकरियों में धांधली, रद्द होनी चाहिए भर्तियां : रणधीर7 व 8 फरवरी को सेरी मंच पर लगेगा आवास ऋण व पीएम सूर्य  घर एक्सपो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार से मांग की है नाबार्ड से आए फंड को लेकर मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं : रणधीरपूर्व में नए संस्थान खोलने पर दिया जोर, सुविधाएं नहीं जुटाईः मुख्यमंत्री
-
हिमाचल

नाबार्ड से आए फंड को लेकर मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं : रणधीर

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | February 04, 2025 05:18 PM
शिमला,
 
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा भाजपा का आरोप है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरासर झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। भाजपा के विधायक दल ने पिछले कल और आज होने वाली योजना बैठकों का बहिष्कार किया क्योंकि पिछले दो साल से विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत दी गई स्कीमों को नाबार्ड से, खासकर भाजपा विधायकों के विधानसभा क्षेत्र हैं उनकी स्कीमों के लिए नहीं दिया जा रहा था। परंतु मुख्यमंत्री महोदय ने कल मीडिया के माध्यम से जो आंकड़े रखे कि भाजपा के विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में इन दो सालों में इतनी इतनी धनराशि स्वीकृत हुई है। यह सब आंकड़े तथ्यों से पूरी तरह परे है, मुख्यमंत्री कहा सराज विधानसभा क्षेत्र में दो सालों में 50 करोड़, नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में 124 करोड़, करसोग में 127 करोड़, सुंदरनगर में 82 करोड़, नाचन में 45 करोड़, जोगेंदरनगर में 50 करोड़ और मंडी में 33 करोड़ ऐसे अनेक विधानसभा क्षेत्रों के यहां तक कि जसवां प्रागपुर के तो 173 करोड़ का आंकड़ा दे दिया। जबकि सच्चाई से इन आंकड़ों का कोई वास्ता नहीं है, हमारे विधानसभा क्षेत्रों में दो सालों से कोई स्कीम स्वीकृत नहीं हो रही है। जो हमने विधायक प्राथमिकता में स्कीमें दी है उनकी अभी या तो डीपीआर नहीं बनी, अगर डीपीआर बनी तो वह भी प्लानिंग के पास है और अगर कोई नाबार्ड में पहुंची है तो उसको कोई धनराशि स्वीकृत नहीं हुई है। विधायक ने कहा कि यहां तक कि दो साल से पहले की भी जो विधायक प्राथमिकता की स्कीमें नाबार्ड में गई हुई है उनके लिए भी हमारे विधानसभा क्षेत्र की स्कीमों की धनराशि स्वीकृत नहीं हो रही है। विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसका कारण यह है कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सत्ता में आने के बाद नाबार्ड द्वारा स्वीकृत स्कीमों के पैमाने बदल दिए, पहले यह परंपरा थी कि जो स्कीम पहले जाती थी उसको पहले स्वीकृत किया जाता था, मान लो लोक निर्माण विभाग के माध्यम से जो सड़कों पुलों की स्कीम जिस क्रम में जाती थी उसी क्रम में स्वीकृत होती थी। जल शक्ति विभाग के हेड में उसकी स्कीम में उसी क्रम में स्वीकार होती थी। परंतु वर्तमान मुख्यमंत्री महोदय नाबार्ड की मीटिंग से पहले एक पत्र लिखते हैं और उन विधायक प्राथमिकताओं को रीप्राइज करते हैं, उसकी दोबारा प्राथमिकता देते हैं, दोबारा लिस्ट देते हैं और उस लिस्ट में सिर्फ कांग्रेस पार्टी के विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों की स्कीमें होती है।
: परंतु सरकार आर्थिक कुप्रबंधन, अपनी फजूलखर्ची के कारण हालात इतने बिगाड़ चुकी है कि आज कर्मचारियों को वेतन और रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन देने के भी लाले पड़े हैं। मैं बताना चाहता हूं हालात इतने गंभीर है कि अभी 20 जनवरी 2025 को एक पत्र निकला उस पत्र के माध्यम से डायरेक्टर एलिमेंट्री ने आगे अपने अधिकारियों को कहा है कि आप जनवरी फरवरी माह का वेतन डायरेक्टर एलिमेंट्री के अंतर्गत जो अध्यापक एवं अन्य स्टाप आता है उसकी सैलरी समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जो पैसा है उससे रिलीज दें, अब समग्र शिक्षा अभियान केंद्र द्वारा संचालित प्रोजेक्ट है उसमें अलग-अलग प्रयोजना के लिए केंद्र धनराशि जारी करता है। उस राशि को सैलरी देने के लिए डायरेक्शन देना इस सरकार की आर्थिक दिवालियापन का उद्धरण है। इसलिए हमारा आग्रह कि मुख्यमंत्री आप फिजूलखर्ची रोके, आप अपने चहेतों को सीपीएस बनाए रखने के लिए जो करोड़ों रुपए की फीस वकीलों को दे रहे हैं उसको बंद करें, आप जो आए दिन कैबिनेट रैंक के चेयरमैन बनाकर उनको ढाई ढाई लाख सैलरी और अन्य सुविधाएं दे रहे हैं उसको तुरंत बंद करें। आप जो अपने मंत्रियों के कार्यालय और अपना कार्यालय बनाने के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत कर रहे हैं उसको बंद करें, प्रदेश के हालात आपने बिगाड़ दिए हैं और इससे ज्यादा ना बिगड़े इसे संभलने के लिए आप राय ले। आर्थिक विशेषज्ञ एवं बुद्धिजीवी लोगों की सलाह ले ताकि इस प्रदेश को आर्थिक कंगाली से बचाया जा सके। 
 
________________
 
खड़ापथर सुरंग एवं छैला-सोलन बागवानी मार्ग की स्वीकृति हेतु केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा से मिले चेतन बरागटा!
शिमला, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता चेतन बरागटा ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा जी से मुलाकात कर खड़ापथर सुरंग (जुब्बल-कोटखाई, जिला शिमला) तथा छैला से सोलन बागवानी मार्ग को राष्ट्रीय स्तर की परियोजना के रूप में स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया।
 
बरागटा ने कहा कि मुलाकात के दौरान उन्होंने मंत्री जी को अवगत कराया कि खड़ापथर सुरंग जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के लाखों किसानों और बागवानों के लिए अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान सड़क मार्ग कठिन भूभाग, भारी बर्फबारी और तीव्र मोड़ों के कारण अत्यधिक जोखिम भरा है। यदि इस सुरंग का निर्माण किया जाता है, तो यात्रा समय 40% तक कम होगा, जिससे सेब व अन्य बागवानी उत्पादों को समय पर बाजारों तक पहुँचाया जा सकेगा। साथ ही, यह सुरंग पर्यटन को भी बढ़ावा देगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी।
 
बरागटा ने इसके अतिरिक्त, छैला से सोलन बागवानी मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग अथवा चार-लेन मार्ग के रूप में विकसित करने की माँग भी मंत्री जी के समक्ष रखी गई। यह मार्ग बागवानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि वर्तमान सड़क संकरी एवं जर्जर अवस्था में है, जिससे फलों के परिवहन में अत्यधिक कठिनाई होती है। यदि इस मार्ग को उच्च स्तर की सड़क के रूप में विकसित किया जाता है, तो बागवानों को चंडीगढ़, दिल्ली, सोलन एवं अन्य बड़े बाजारों तक सुगम पहुँच मिलेगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।
 
बरागटा ने जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र में अन्य महत्वपूर्ण सड़कों एवं आधारभूत संरचना को लेकर भी मंत्री से विस्तार में चर्चा की। क्षेत्र में सड़कों की दयनीय स्थिति और बागवानी परिवहन से जुड़ी चुनौतियों से अवगत कराया। इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र की सड़क संबंधी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा और केंद्र सरकार इस दिशा में शीघ्र आवश्यक कदम उठाएगी।
 
बरागटा ने कहा कि मंत्री ने हिमाचल प्रदेश के सड़क विकास को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया और आश्वासन दिया कि इन परियोजनाओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
नवाचार एवं अनुसंधान के क्षेत्र में शूलिनी विश्वविद्यालय का कार्य सराहनीय - केवल सिंह पठानिया मुख्यमंत्री बुधवार को प्रदेश की पहली हरित हाइड्रोजन परियोजना की आधारशिला रखेंगे अनुराग ठाकुर के प्रयासों से घर बिलासपुर पहुँचे सेना के जवान कांति चंदेल: सोनल शर्मा विधानसभा में नौकरियों में धांधली, रद्द होनी चाहिए भर्तियां : रणधीर 7 व 8 फरवरी को सेरी मंच पर लगेगा आवास ऋण व पीएम सूर्य  घर एक्सपो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार से मांग की है पूर्व में नए संस्थान खोलने पर दिया जोर, सुविधाएं नहीं जुटाईः मुख्यमंत्री बड़ा देव कमरूनाग को दिया शिवरात्रि महोत्सव का पहला न्यून्द्रा मुख्यमंत्री 05 फरवरी को सोलन ज़िला के प्रवास पर प्रवासी मजदूर को पुलिस स्टेशन में  पहचान और सत्यापन करवाना आवश्यक - जिला दंडाधिकारी
-
-
Total Visitor : 1,70,85,230
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy