शिमला
कि पूर्व में घोषित ठियोग के नागरिक अस्पताल को जिला अस्पताल के तौर पर जल्द क्रियाशील किया जाए।
राठौर ने आज प्रदेश सचिवालय में विधायक प्रार्थमिकता की बैठक में ठियोग विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान इंगित करते हुए इस क्षेत्र में विकास की गति को तेज करने, ठियोग नागरिक अस्पताल को जिला अस्पताल को क्रियाशील करने की जोरदार मांग की । उन्होंने कहा कि इसके क्रियाशील होने से इस क्षेत्र के साथ साथ रामपुर व किन्नौर जिलों के किसी भी बीमारी से ग्रस्त लोगों को बेहतर व सगुम स्वस्थ सुविधा मिलेगी। क्योंकि इसी मार्ग से रामपुर व किन्नौर के लोगों का आना जाना लगा रहता है।
राठौर ने अपनी प्रार्थमिकता में ढली से नारकंडा राष्ट्रीय राज मार्ग के विस्तार करने व इसके अधिक सुगम बनाने के लिये इस मार्ग में सुरंगों के निर्माण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि भारी बर्फबारी की बजह से कोई बार यह सड़क यातायात के लिये अवरुद्ध हो जाती है इसलिए इस सड़क के विस्तार की बहुत आवश्यकता है। अगर इसमें सुरंगों का निर्माण होता है तो यहां से आने जाने वाले लोगों विशेष तौर पर बागवांनो व किसानों को बहुत ही लाभ होगा।
राठौर ने ठियोग क्षेत्र की क़ुर्पन्न पेयजल योजना जो प्राकृतिक आपदा के चलते पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी उसके भी जल्द पुननिर्माण की मांग की है।
राठौर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बैठक में ही उनकी इन सभी मांगो पर तुरंत कार्यवाही करने के अधिकारियों को आदेश दिए।