हिमाचल प्रदेश: बिलासपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सोनल शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि ज़िला बिलासपुर के सलाली के रहने वाले व जेके राइफल्स के जवान के दिल्ली में लापता होने पर श्री अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों से 5 घंटे के अंदर सकुशल मिलने की बात कही है।
श्री सोनल शर्मा ने कहा “ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर सदा ही अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के प्रति समर्पित रहते हैं। दिल्ली चुनावों में स्टार प्रचारक के रूप में भाजपा के चुनाव अभियान को धार देते हुए भी इतनी व्यस्तताओं के बीच भी अनुराग जी का ध्यान अपने संसदीय क्षेत्र की जनता की समस्याओं व उसके निदान पर है। पिछले कल जिला बिलासपुर झंडूता के सलाती के रहने वाले व भारतीय सेना के जे एंड के राइफल्स के जवान श्री कांति चंदेल जी सेवानिवृत्ति के बाद वापस घर आ रहे थे जिनकी धाम 3 फरवरी को थी। जबलपुर से चलकर दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन पहुँचे कांति चंदेल जी किन्हीं कारणों से लापता हो गए और उनका परिवार से संपर्क नहीं हो पा रहा था। परिजनों ने दोपहर 2 बजे अनुराग जी को जवान के लापता होने की सूचना दी जिस पर अविलंब कार्रवाई करते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने स्थानीय रेलवे पुलिस से संपर्क किया।