गुरुग्राम ,
विगत शनिवार नव सृजित संस्था 'अहम् ब्रह्मास्मि-नव उद्घोष' का उद्घाटन गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित आई ए हाउस के रमन मुंजाल हॉल में बेहद शानदार तरीके से हुआ।
माँ शारदे के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात् संस्था की संस्थापिका सुप्रसिद्ध साहित्यकार व शिक्षाविद् दीपशिखा श्रीवास्तव 'दीप' तथा संरक्षक नीरज श्रीवास्तव ने बैनर का अनावरण किया!
संस्थापिका दीपशिखा श्रीवास्तव 'दीप' ने वहां उपस्थित सभी साहित्यकारों समाजसेवी तथा आत्मीयजनों का स्वागत किया।
सुप्रसिद्ध गायिका मौमिता कुंडू के द्वारा सरस्वती वंदना की सुमधुर प्रस्तुति हुई जहां तबले पर संगत दी शिवांग दुसाज ने।
इसके बाद संस्था के विषय में संस्थापिका दीपशिखा श्रीवास्तव द्वारा संस्था के विषय में तथा उसके उद्देश्यों के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई उन्होंने बताया भविष्य में संस्था साहित्यिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं राष्ट्रीय चेतना के विभिन्न व विस्तृत क्षेत्रों में अपने कार्यक्रम सुनिश्चित करेगी।
उन्होंने बताया संस्था शीघ्र ही ट्रस्ट के रूप में रजिस्टर्ड की जाएगी तब इसका कार्य क्षेत्र और अधिक विस्तृत हो जाएगा। संस्था में सदैव नए विचारों, नई कार्यप्रणाली, नई सोच को प्राथमिकता दी जाएगी।
संस्था के मीडिया पार्टनर रूप में हिमालयन अपडेट न्यूज़ ने अपनी सहभागिता दर्ज की!
इसके बाद उन्होंने अपनी संस्था के पांच राष्ट्रीय संयोजकों अंजू सिंह, सीमा सिन्हा 'मैत्री', प्रीती पाठक 'प्रीति', चांदनी केसरवानी 'सुगंधा' तथा ऋतंभरा मिश्रा का परिचय देते हुए ने पटका तथा माला पहनाकर सम्मानित किया!
इसके पश्चात् बच्चों ने तबला वादन, काव्यपाठ, नृत्य तथा गीत की बेहद मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
जहाँ कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन संस्था की राष्ट्रीय संयोजक अंजू सिंह द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग मास्टर द्विज श्रीवास्तव के द्वारा अत्यंत कुशलता पूर्वक किया गया।
कार्यक्रम में गुरुग्राम फरीदाबाद दिल्ली से आए हुए 50 से भी अधिक साहित्यकारों समाजसेवी व बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
जहां संस्था की संस्थापिका दीपशिखा श्रीवास्तव तथा संरक्षक नीरज श्रीवास्तव ने वहां उपस्थित सभी साहित्यकारों को पटका व माला पहना कर सम्मानित किया वहीं सभी साहित्यकारों ने अपनी-अपनी शुभकामनाएं दी तथा अपने आशीर्वचन से संस्था को अनुग्रहीत किया।
संस्था के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था की राष्ट्रीय संयोजक सीमा सिन्हा मैत्री ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए वहां उपस्थित सभी का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट जलपान के द्वारा हुआ।