चौपाल,
चौपाल उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मकडोग के ग्राम धुरला में मारुति कार HP08A-5656 दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमे 22 वर्षीय युवक आयूष की मौके पर मौत हो गई। ग्राम पंचायत मकडोग के तहत यह कार खिड़की की ओर से आ रही थी प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें दो व्यक्ति सवार थे जिनमें आयुष वह राजेंद्र गांव पहलोग के शामिल थे आयुष ने अपने पिता को गाड़ी से बाहर उतारा और खुद गाड़ी मोड़ने लग गया और उसने गाड़ी पर नियंत्रण खोया जिसके कारण गाड़ी लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई इसमें सवार आयुष पुत्र राजेंद्र सिंह गांव पहलोग आयु 24 वर्ष की घटना स्थल पर मौत हो गई है। घटना की सूचना पुलिस थाना चौपाल को दी गई पुलिस थाना चौपाल से थाना प्रभारी चौपाल शिवकुमार वह आरक्षी दिनेश कुमार टीम सहित घटनास्थल पर पहुंची तथा शब को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया तथा उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। प्रशासन की ओर से तहसीलदार चौपाल रेखा कुमारी ने पटवारी ओम दील्टा व ऑफिस कानूनगो यशपाल सौहटा को अस्पताल भेज कर मृतक के परिजनों को ₹25000 की फौरी रात प्रदान की इस दुखद घटना पर पूरे पुंदर क्षेत्र में शोक की लहर बनी हुई है तथा इस दुखद घटना पर चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने व समस्त परगना पुंदर वासियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है इस केस की पुष्टि एसडीपीओ चौपाल द्वारा की जा रही है