शिमला,
राजधानी शिमला के दुर्गम क्षेत्र नेरवा में ज्वेलर का शव किराए के मकान से संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस के अनुसार, मृतक के दोनों हाथ तार से बंधे हुए थे। उसे पानी के ड्रम में डाला गया। उसके सिर व शरीर पर चोट के गहरे घाव मिले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसएचओ जयंत करण गौतम ने बताया कि आज फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो मौके से साक्ष्य इकट्ठा करेगी। अभी तक गगन की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। शव का आज शिमला IGMC में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
नेरवा बाजार में दुकान चलाता था गगन गगन सिंह नेरवा बाजार में ज्वेलरी शॉप चलाता था। उसका शव किराए के मकान में संदिग्ध अवस्था में मिला है। घर के भीतर खून के छींटे लगे हुए हैं।
बेटे ने जानकार को किया फोन, तब पता लगा पुलिस के अनुसार, गगन के बेटे विशाल ने आज सुबह गगन को बार-बार फोन किया, लेकिन गगन ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद विशाल ने उनके परिचित छोटे लाल को फोन किया। छोटे लाल जब गगन के घर पहुंचा तो वहां गगन का खून से लथपथ शव पड़ा था। छोटे लाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसी वक्त शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।