शिमला,
वैसे तो हिमाचल प्रदेश में बहुत से कलाकार है जो बहुत ही विख्यात है उनमें से शिमला हिमाचल की रहने वाली सोनिया सहगल के नए गाने आजाओ गणपती जी ने आजकल मार्केट में खूब धूम मचा रखी है। यह गाना गणेशजी के ऊपर बनाया गया है इस गाने में सोनिया सहगल ने आवाज दी है प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताते हुए सोनिया सहगल ने बताया है कि इस गाने को पन्ना सूफ़ी ने लिखा है और ओविया स्टूडियो जे.एस गुरदास ने संगीत दिया है , गौरव वर्मा ने प्रोड्यूस किया है मूवीजो़न एंटरटेनमेंट चैनल यूट्यूब पर 20,000 से ज्यादा लोग इस गाने को देख चुके हैं सोनिया सहगल ने हिमाचल के साथ-साथ प्रदेश से बाहर भी खूब नाम कमाया है 30 से ज्यादा हिमाचली और उत्तराखंडी एल्बमों में काम कर चुकी है उनका पहला हिंदी गाना बरस वे बादल था बॉलीवुड एवं पॉप सिंगर शंकर साहनी के साथ काम कर चुकी है और कई हिंदी गानों में भी काम कर चुकी है सोनिया का कहना है कि नए कलाकारों के साथ काम कर कर उन्हें बेहतरीन अनुभव मिला है और जल्द ही उनका पंजाबी सॉन्ग "माही वे " और एक हरयाणवी सांग मार्केट में आएगा I