आनी,
नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के तत्वाधान में ग्राम पंचायत कराणा-1 के खेल मैदान कराणा में एक दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें महिला वर्ग की रस्साकशी, पुरुष वर्ग के लिए वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की दर्जनों टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
खेलकूद प्रतियोगिताओं के रस्साकशी प्रतियोगिता में महिला मंडल कराणा ने स्वयं सहायता समूह मिश्ता को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
वहीं वालीबॉल प्रतियोगिता में युवक मंडल कराणा ने युवक मंडल सम्पल को हराया ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं महिला वर्ग के फ्रेंडली कबड्डी मैच में पांच टीमों ने भाग लिया। जिसमें महिला मंडल कराणा ने महिला मंडल मिश्ता को हरा कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कराणा-1 के उपप्रधान राजकुमार ने मुख्य अतिथि जबकि वार्ड सदस्य देवेंद्र शर्मा, परषोत्तम, अँजु ठाकुर और सुषमा ठाकुर ने विशेष अतिथि बतौर शिरकत की। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के आनी खंड के समन्वयक संजय छोटू को प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन की बधाई दी।
खंड समन्वयक संजय छोटू ने कहा कि उनका मकसद युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में रुचि बढ़ाना है। जिसके मद्देनजर कराणा में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का विधिवत समापन हो गया है।
इस अवसर पर कराणा पंचायत के पूर्व प्रधान ख्याले राम शर्मा. ज्ञान शर्मा. तेजवीर.जीआर भारद्वाज. प्रेम ठाकुर. ज्योतिका, तथा अँ