गोवा,
गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों के 12वें दिन तक के आयोजित हुए खेलों में राज्य के खिलाड़ियों ने अब तक भिन्न भिन्न खेलों में छः पदक हासिल कर लिए हैं जिनमें दो गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रोंज मैडल जीत कर हिमाचल की झोली में डालें हैं। जिन खेलों में मैडल जीतें है उनमें एथलेटिक्स में 5000 मीटर एवं 10000 मीटर महिलाओं की दौड़ में सीमा ने गोल्ड मैडल, तलवार बाजी में शिक्षा बलोरिया ने सिल्वर मैडल तथा तलवार बाजी में ही ज्योतिका दत्ता ने ब्रॉन्ज मैडल जीता वहीं वुशु में असीम मुहम्मद ने पुरुषों की 80 किलोग्राम भार वर्ग में सांशु प्रतियोगिता में ब्रोंज और पुरुषों की ननगुन प्रतियोगिता में प्रशान्त मन्हास ने ब्रोंज मैडल जीत कर अपना लोहा मनवाया। हैंड बाल महिलाओं की टीम ने अपने पहले मैच में मेजबान टीम गोवा को हराया और दूसरे मैच में पंजाब टीम से वॉक ओवर मिलने पर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया जहां आज राजस्थान की टीम से 32-12 के स्कोर पर 20 अंकों की बढ़त से जीत हासिल कर हैंड बाल के सैमी फाइनल में प्रवेश किया। महिलाओं की कब्बड़ी टीम ने अपना पहला मैच महाराष्ट्र से जीता और दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश से जीत हासिल की और आज अगले दौर में राजस्थान से भिड़ते हुए 32-12 के स्कोर पर 20 अंकों की बढ़त से जीत कर सैमी फाइनल में अपनी जगह बनाई।बॉक्सिंग में 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में हिमाचल के बॉक्सर आशीष कुमार नेगी ने अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी मात देते हुए सैमी फाइनल में प्रवेश कर पदक पक्का कर लिया है। 92 किलोग्राम भार वर्ग में प्रदेश के खिलाड़ी आशीष कुमार की भिड़ंत उत्तर प्रदेश से होगी। पुरुषों की शूटिंग प्रतियोगिताओं में डी.एस. पी. विजय कुमार एवं सूर्य प्रताप सिंह बांसटू क्रमशः 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल और 50 मीटर राइफल शूटिंग में अपने, अपने अगले दौर में पहुंच गए हैं। जबकि प्रदेश जूडो की टीमें आज से शुरू होने वाली अपनी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। हिमाचल प्रदेश ओलंपिक एसोसियेशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर, महा सचिव राजेश भण्डारी और शेफ डी मिशन रमेश चौहान, डिप्टी शेफ डी मिशन विनोद कुमार एवं संतोष कुमार तथा हिमाचल प्रदेश युवा सेवा एवं खेल विभाग के निदेशक डा.राजीव कुमार तथा जिला शिमला खेल अधिकारी अनुराग वर्मा खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए विशेष रुप से उपस्थित रहे, और अपने मैच के अगले दौर में पहुंच चुके खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं प्रदेश के लिऐ पदक हासिल करने वाले अभी तक के विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी।