शिमला
लोक निर्माण मंत्री को उनके इसके निर्माण के लिये किये गए प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जलोड़ी जोत के निर्माण का जो सपना देखा था वह उन्होंने पूरा किया है,इसके लिए उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों को बधाई दी है।
प्रतिभा सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनावों के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों से जलोड़ी जोत सुरंग निर्माण को अपनी पहली प्रार्थमिकता बताया था,जिसे उन्होंने पूरा किया है। उन्होंने कहा है कि सड़कों के निर्माण में और इनके रखरखाव में जिस तत्परता से वह केंद्र के सहयोग से कार्य कर रहें है,केंद्रीय नेताओं से मिल कर सड़को के रखरखाव ओर इसके निर्माण के लिये पैसा ला रहें है वह बहुत ही सराहनीय है । प्रधानमंत्री ग्राम पथ योजना के तहत पुरानी सड़को के रखरखाव और इनकी मेटलिंग के लिये केंद्र से पैसा स्वीकृत करवाना भी सराहनीय कार्य है।
प्रतिभा सिंह ने कहा है कि प्रदेश के भाजपा नेता कवेल राजनीति कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहें है। पूर्व भाजपा सरकार ने डबल इंजन की सरकार का दावा करने के बाबजूद जलोड़ी जोत सुरंग के निर्माण में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। अगर दिखाई होती तो आज यह सुरंग बन कर तैयार हो चुकी होती।