गोवा,
गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों के 13वें दिन तक के आयोजित हुए खेलों में राज्य के खिलाड़ियों ने अब तक भिन्न भिन्न खेलों में प्रदेश के लिए 10 पदक पक्के कर लिए हैं। जिन खेलों में मैडल जीत चुके जीतें है उनमें एथलेटिक्स 5000 मीटर एवं 10000 मीटर महिलाओं की दौड़ में गोल्ड मैडल, तलवार बाजी में एक सिल्वर मैडल तथा एक ब्रॉन्ज मैडल और वुशू में दो ब्रोंज मैडल एवं हैंड बाल महिलाओं की टीम ने आज राजस्थान की टीम को सैमी फाइनल में हरा कर फाइनल में प्रवेश किया और पदक पक्का किया। महिलाओं की कब्बड़ी टीम ने भी राजस्थान को सैमी फाइनल में हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनाई और पदक हासिल करने की उम्मीद को बरकरार रख कर हिमाचल के लिए पदक तय कर लिया । बॉक्सिंग में 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में हिमाचल के बॉक्सर आशीष कुमार नेगी ने अपने प्रतिद्वंदियों को सैमी फाइनल में कड़े मुकबले से हराकर फाइनल में प्रवेश कर पदक पक्का कर लिया है। जबकि 92 किलोग्राम भार वर्ग में प्रदेश के खिलाड़ी आशीष कुमार भंडूर की भिड़ंत सैमी फाइनल में अपने प्रतिद्वंदी से आज सायंकाल में होगी। कुल मिलाकर अभी तक प्रदेश की टीमों ने दस मैडल सुनिश्चित कर लिए हैं। हिमाचल प्रदेश ओलंपिक एसोसियेशन के महा सचिव राजेश भण्डारी और शेफ डी मिशन रमेश चौहान, डिप्टी शेफ डी मिशन विनोद कुमार और संतोष कुमार तथा प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डी.डी. तंवर सदस्य एल.आर. वर्मा सहित कबड्डी कोच कृष्ण लाल, कुलदीप राणा, सुमन शर्मा, एवं हैंडबॉल कोच सनेहलता शर्मा,मनोज कुमार और संगीता शर्मा सहित हिमाचल प्रदेश युवा सेवा एवं खेल विभाग के निदेशक डा.राजीव कुमार तथा जिला खेल अधिकारी अनुराग वर्मा खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए विशेष रुप से उपस्थित रहे, और फाइनल में पहुंच चुके खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं प्रदेश के लिऐ पदक हासिल करने वाले अभी तक के विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी। उक्त जानकारी गोवा से 37वे राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल प्रदेश खिलाड़ी दल (कंटींजेंटस) के साथ बतौर डिप्टी शैफ डी मिशन पहुंचे विनोद कुमार ने दी।