मंडी,
हेमराज ठाकुर प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक हिंदी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धंग्यारा जिला मण्डी को डाक विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय " ढाई आखर " पत्र लेखन प्रतियोगिता में प्राप्त हुआ तृतीय स्थान।हिमाचल प्रदेश डाक विभाग द्वारा " डिजिटल इण्डिया " विषय पर इस बार यह हस्त लिखित पत्र लेखन प्रतियोगिता 31अक्तूबर तक समस्त डाक घरों के माध्यम से आयोजित की गई थी, जिसमें हेमराज ठाकुर ने भी भाग लिया था। हेमराज ठाकुर हिमाचल प्रदेश राजकीय भाषाई अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ - साथ एक लेखक और कवि भी है।इससे पूर्व इन्हे विश्व हिन्दी रचनाकार मंच द्वारा "राष्ट्रभाषा भूषण" सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। हेमराज ठाकुर की लेखनी की प्रगाढ़ता और प्रांजलता तथा विषयों को शब्दों के ताने बाने में गूंथने की कला पाठकों को सहज ही अपनी ओर आकृष्ट कर लेती है। हम हेमराज ठाकुर के उज्ज्वल साहित्यिक भविष्य की कामना करते हैं।