शिमला,
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिला।
यहां पर राज्यसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को वोट करने वाले तीनों निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
करीब 25 दिन बाद शिमला लौटे इन निर्दलीय विधायकों ने शिमला में विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है।
हमीरपुर सदर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, नालागढ़ से केएल ठाकुर और देहरा से होशियार सिंह ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है इस दौरान इनके साथ विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर भी मौजूद रहे। तीनों विधायकों ने बताया की सुक्खू सरकार इन्हे प्रताड़ित कर रही थी, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है वह भाजपा में शामिल होंगे।