शिमला,
अब तक की मतगणना में कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट पर अब भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज 81,315 से अधिक मतों से लीड कर रहे हैं। वहीं हमीरपुर सीट पर भाजपा के ही अनुराग ठाकुर 50,152, मंडी से कंगना रणौत 23,997 व शिमला से सुरेश कश्यप 28,362 से अधिक मतों की लीड के साथ आगे हैं।