मंडी,
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने वीरवार को बेटियों के सर्वांगीण विकास एवं सशक्तिकरण हेतु एक अनूठी पहल देई 2.0 कैलेंडर का विमोचन किया। जिला प्रशासन मंडी ने वर्ष 2023 से बालिका लिंगानुपात में सुधार लाने तथा बेटियों के सर्वांगीण विकास एवं सशक्तिकरण के लिए देई (Daughter Empowerment Initiative) करने के लिए जिला प्रशासन मंडी को प्रतिष्ठित गोल्डन स्कॉच अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस कैलेंडर में जिला प्रशासन मंडी द्वारा देई कार्यक्रम में पिछले वर्ष 2024 को आयोजित विभिन्न गतिविधियों को दर्शाया गया है। विमोचन के अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने इस मौके पर कहा कि बेटियों के सर्वांगीण विकास एवं सशक्तिकरण के अभियान को सफल बनाने के लिए हम सब का सहयोग जरूरी है। इसके लिए हम सभी को इस बारे अधिक से अधिक प्रचार करना चाहिए।