Sunday, February 02, 2025
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
एन.डी.आर.एफ. ने बच्चों को आपदा के प्रति किया जागरूकगोवंश की सेवा और कल्याण के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित - डॉ. शांडिलगोकुल बुटेल ने आईआईटी  मंडी के हाइव 2.O  में उद्योग-शिक्षा के सहयोग को बताया महत्वपूर्णप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा हैमुख्यमंत्री ने केन्द्रीय बजट को असमान और अवसरवादी करार दियाएनएच-70 पर सुरक्षा दिवारों का निर्माण व जल निकासी कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करें- अपूर्व देवगनमोदी सरकार द्वारा घोषित बजट में हर वर्ग का रखा गया विशेष ध्यान : अर्चना चौहानपूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने मोदी सरकार के बजट 2025 -26 कि की सराहना
-
हिमाचल

एनएच-70 पर सुरक्षा दिवारों का निर्माण व जल निकासी कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करें- अपूर्व देवगन

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | February 01, 2025 05:19 PM

मंडी,

 मंडी से हमीरपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-70 पर जारी डबल लेन कार्य के तहत पुनर्वास एवं उन्नयन कार्य की समीक्षा बैठक शनिवार को उपायुक्त कार्यालय मंडी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि इस डबल लेन निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए तथा परियोजना से जुड़े अधिकारी संबंधित एसडीएम व डीएसपी से मिलकर एक्शन प्लान के अनुसार समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य से जो संपर्क मार्ग, रास्ते तथा पेयजल स्त्रोत इत्यादि प्रभावित हुए हैं,  उनके पुनः निर्माण को प्राथमिकता प्रदान की जाए। कार्य के दौरान अगर पेयजल पाईप टूटती है तो उसे तुरंत जोड़ा जाए, ताकि लोगों को पेयजल की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य से लोगों को अन्य किसी भी प्रकार की समस्या न आए, यह भी सुनिश्चित करें, ताकि आवाजाही को सुचारू बनाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को जल निकासी की उचित व्यवस्था करने, संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा दीवार तथा पुलियों का लम्बित कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

अपूर्व देवगन ने कहा कि परियोजना क्षेत्र में लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण कार्य के चलते लोगों को कोई कठिनाई न हो। आगामी शिवरात्रि के दौरान कोटली की तरफ से मंडी आने वाले वाहनों की आवाजाही सुचारू रखने के दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि महोत्सव में आने वाले देवी-देवताओं एवं लोगों को आवागमन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सड़क मार्ग पर धूल से निजात दिलाने  के लिए समय-समय पर पानी का छिड़काव किया जाए। उन्होंने सुरक्षा दीवारों के निर्माण के लिए तीन महीने तथा वर्षा के पानी की निकासी के लिए कलवर्ट बनाने को दो महीने का समय अधिकारियों को दिया। बनोग से देवधार सड़क पर पानी का लगातार छिड़काव करने के निर्देश भी दिए।

उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-70 मंडी से हमीरपुर डबल लेन के लिए अपग्रेड हो रहा है, जिसकी लंबाई लगभग 109 किलोमीटर है। मंडी जिला में चार उपमंडलों के अंतर्गत यह सड़क आती है, जिसमें मंडी सदर, कोटली, धर्मपुर और सरकाघाट के एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी भी लगातार इस कार्य की निगरानी करते हैं। परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों के साथ भी इस प्रोजैक्ट की समीक्षा की जाती है। इस उच्चमार्ग के उन्नयन का कार्य तीन भागों में बंटा है।  पैकेज एक हमीरपुर जिला में पड़ता है जबकि  पैकेज दो व तीन मंडी जिला में आते हैं।

उन्होंने कहा कि विस्तारीकरण के लिए कटिंग के कार्य को गति प्रदान की जा रही है ताकि आने वाली मानसून से पहले यह कार्य पूरा कर वाहनों की आवाजाही खुली रखी जा सके। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की जमीन का अधिग्रहण एनएच 70 के निर्माण के लिए किया गया है, उसमें से 97 प्रतिशत प्रभावितों को मुआवजा दिया जा चुका है। शेष तीन प्रतिशत का मुआवजा भी शीघ्र ही दे दिया जाएगा।

 बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद, एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर, कोटली असीम सूद, धर्मपुर जोगिंदर पटियाल तथा सरकाघाट स्वाति डोगरा सहित सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के परियोजना निदेशक श्रीरोमी व   कार्य से जुड़े सभी परियोजना प्रबंधक व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
एन.डी.आर.एफ. ने बच्चों को आपदा के प्रति किया जागरूक गोवंश की सेवा और कल्याण के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित - डॉ. शांडिल गोकुल बुटेल ने आईआईटी  मंडी के हाइव 2.O  में उद्योग-शिक्षा के सहयोग को बताया महत्वपूर्ण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा है मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय बजट को असमान और अवसरवादी करार दिया मोदी सरकार द्वारा घोषित बजट में हर वर्ग का रखा गया विशेष ध्यान : अर्चना चौहान पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने मोदी सरकार के बजट 2025 -26 कि की सराहना शर्मा  ने कहा कि इस बजट में करदाताओं को बड़ी राहत दी गई है। जिला शिमला में मेरी पालिसी मेरे हाथ अभियान की शुरुआत पंचायती राज संस्थाओं व शहरी निकायों के सामान्य निर्वाचन को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
-
-
Total Visitor : 1,70,78,126
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy