हमीरपुर
महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बुधवार को परिधि गृह हमीरपुर से नशा विरोधी जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान स्कूलों के छात्र मौजूद रहे तथा उन्होंने नशे के खिलाफ हमीरपुर शहर में रैली निकाली।
राज्यपाल ने सुबह 10:30 बजे सर्किट हाउस परिसर से एक जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरुकता रैली में विभिन्न स्कूलों और कालेजों के विद्यार्थी शामिल रहे। राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल का युवा भी नशे का आदि होता जा रहा है। इसलिए नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके।