आनी,
जी हां हिमाचल में लगातार बढ़ते संगीत के क्रेज में सुकेती नाटी हर आदमी की पहली पसंद बन गई है। एसएमएस चुवासी के प्रसिद्ध लोक गायक संजय ठाकुर और श्याम ठाकुर ने ओल्ड इज़ गोल्ड प्रथम और ओल्ड इज़ गोल्ड सेकिंड में जो नाटियां गाई है ,वे काबिले तारीफ है।
ऐसा कोई मंच नहीं या ऐसी कोई पार्टी नहीं अथवा ऐसा कोई शादी समारोह नहीं जहां एसएमएस चुवासी के गीत लोगों की पहली पसंद नहीं । प्राचीन नाटियों व लोक गीतों के संरक्षण में चुवासी के लोक गायक संजय व श्याम का प्रयास बेहद सराहनीय है। कहने में कोई अतिश्योक्ति न होगी कि संजय व श्याम ने प्राचीन संस्कति को एक बार फिर से जागृत कर दिया है।एसएमएस चुवासी के कलाकारों का कहना है कि अभी जो गीत गाए गए है वे सभी पारम्परिक है और जो ठेठ गीत है, वो अभी गाने बाकी है । लोक गायक संजय व श्याम का कहना है कि एसएमएस चुवासी की तीसरी एलबम फरवरी 2020 में लांच होगी, जिसमें प्राचीन संस्कृति को और भी बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने की कोशिश की जाएगी, ताकि सुकेत व हिमाचल की संस्कृति देश सहित समूचे विश्व पटल पर अपनी अनूठी छाप छोड़े।