लुधियाना।(अजय अरोड़ा ) जिला कांग्रेस व यूथ कांग्रेस ने संयुक्त रुप से कैंडल मार्च का आयोजन कर संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे जामियां मिलिया युनिवर्सिटी के छात्रों पर ढाहे पुलिसिया कहर पर शांतिपूर्वक ढंग से विरोध जताया। कांग्रेस भवन से शुरु हुआ कैंडल मार्च महानगर के विभिन्न भागों की परिक्रमा करता हुआ स्थानीय घंटा घर चौंक के रास्ते माता रानी चौंक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मोदी सरकार को सद्धबुद्धि देने के प्रार्थना के साथ संपन हुआ। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और यूथ कांग्रेस नेता योगेश हांडा ने नागरिकता कानून को देश विरोधी बताते हुए कहा कि देश को धर्म के आधार पर बांटने का विरोध करने वाले छात्रों की बेरहमी से पिटाई करके केंद्र सरकार देश का नागरिकों से शांतिपूर्वक ढंग से विरोध करने व बोलने का अधिकार छीन संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। नागरिकता संशोधन कानून को भारतीय संविधान के विपरित बताते हुए उन्होने कहा कि देश के संविधान की रक्षा करने की शपथ लेकर सतासीन हुए लोग ही संविधान को बदलने की साजिशें रचकर देश में अस्थिरता का माहौल बना छात्रों को सडक़ों पर उतरने को मजबूर कर रहें है। शर्मा व हांडा ने जामिया मिल्लिया युनिवर्सिटी में छात्रों के साथ हुई पुुलिसया कारवाई की जांच सुप्रीमकोर्ट के न्यायधीशों की पांच सदस्यीय पीठ से करवाने की मांग भी की। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस नेता मोहित रामपाल,चेतन थापर,तजिन्द्र चहल, आकाश तिवारी, कमल सिक्का,अंकित शर्मा, अमनदीप सैनी, विक्रम कुमार,अशोक पोपले,रवि अटवाल,सन्नी चौधरी,अवि मल्हौत्रा,पवन भोला,रमन मसीह,नितिश मल्हौत्रा,चैरी आहलूवालिया,राजू सभ्रवाल,पवन मंूग,अजय धींगान,बब्लू कुमार,मो.जानू,विनय बुद्धिराजा, शिवम कपूर,कुलदीप बिष्ट,इंदू आहलूवालिया,कर्ण सुनेत,पुनीत भाटिया,सक्षम बजाज,सोनू सिंह,अमित अरोड़ा,कर्णवीर सिंह,हर्ष कपूर, राजू राजपूत, सुमित कुमार, बाऊ सिंह,संदीप सैपले,नीरज बांसल,दीप बांसल,गौरव दत्ता,जयकृष्ण,जगजीत,आकाश,रोशन,उपकार सिंह,मनीष कुमार,हिमांशू,अमित भल्ला,नरिन्द्र गिल,हरदीप सिंह सैनी,पारस टीनू,शिवम कपूर,प्रभ संघा,रमन चावला,भारत भूषण शर्मा, गौरव दता,साहिल वर्मा,कृष्णा शुक्ला व हिमांशु शर्मा सहित अन्य भी उपस्थित थे।