पंजाब
सी.ए.ए और यूपी पुलिस के अत्याचारों के खिलाफ आज पंजाब भर में मुसलमान काला दिवस मनाएंगे : शाही इमाम
-
January 02, 2020 09:36 PM
लुधियाना, 2 जनवरी (अजय अरोड़ा ) : आज शुक्रवार की नमाज के बाद पंजाब के सभी शहरों में मुसलमान काला दिवस मनाते हुए केंद्र सरकार द्वारा धर्म के आधार पर बनाए गए सी.ए.ए एक्ट और उत्तर प्रदेश की पुलिस के अत्याचारों के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेंगे, यह ऐलान आज यहां ऐतिहासिक जामा मस्जिद से शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने किया। शाही इमाम ने बताया कि राज्य की हर एक मस्जिद में काली पट्टियां लगा कर जुम्मा की नमाज अदा की जाएगी और नमाज के बाद काले झंडों और काले बैनर लेकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। शाही इमाम ने बताया के सभी प्रदर्शन शांतिपूर्वक होंगे और मुसलमानों के साथ-साथ सभी धर्मों के भाईयों को इस में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के सभी शहरों से महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन द्वारा भेजा जाएगा। वर्णनयोग है कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ पंजाब भर में काला दिवस मानने का फैसला बीते दिनों लुधियाना जामा मस्जिद में प्रदेश भर के इमाम साहिबान की हुई मीटिंग में लिया गया था, शाही इमाम ने कहा कि देश के संविधान, ऐकता और अखंडता को बचाने के लिए सच्चाई कि आवाज उठाते रहेंगे।
-
-