शिमला,
व्यापार मंडल टुटु के प्रधान राजीव शूद ने सरकार द्वारा ऑनलाइन कंपनियों को जरूरी सामान की होम डिलीवरी करने की छूट देने के फ़ैसले का विरोध किया है।
राजीव शूद का कहना है कि अगर स्थानीय दुकानदार डिलीवरी करता है तो सरकार का कहना है के उस से लोगों को कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है लेकिन अगर फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और दूसरी बड़ी कंपनियां डिलीवरी करेंगी तो क्या लोगों में संक्रमण नहीं फैलेगा , इन कंपनीयों के डिलीवरी बॉय क्या संजीवनी बूटी खा के डिलीवरी करेंगें।
इसिलिये हम सरकार के इस फैसले का पूर्ण रूप से विरोध करते हैं।यह स्थानीय दुकानदारों के साथ अन्याय है।
सरकार बड़ी कंपनियों को फ़ायदा पहुंचाने के चक्कर में स्थानीय व्यापारियों का शोषण कर रही है।जिसकी हम भरपूर निंदा करते हैं।इसलिये सरकार द्वारा बहुराष्ट्रीय कंपनियों को दी गयी छूट को वापस लिया जाये। इस मौके पर टुटु उप प्रधान नरेश वर्मा, सचिव देवेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष गोपाल जोशी, सह-सचिव जय चन्द वह अन्य उपस्थित रहे।