बिलासपुर,
इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने भजनों से भक्ति रस का पान करवा कर दर्शकों के दिलों में अपनी अमित छाप छोड़ने वाले
सांवरा फेम भजन गायक अभिषेक सोनी जल्द ही एक नया भजन मिट्टी का तू पूतला... लेकर आ रहे हैं। इस भजन के माध्यम से अभिषेक सोनी लोगों को जीवन की सच्चाई के बारे में बताएंगे। भजन की रिकॉडिंग व शूटिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है। इसी माह भजन को अभिषेक सोनी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लांच किया जाएगा। प्रसिद्ध संगीत निर्देशक परमजीत पम्मी द्वारा संगीतबद्ध किए गए इस भजन को परमजीत, महेश व निशांत द्वारा लिखा गया है। इस भजन की शूटिंग हाल ही में बिलासपुर के विभिन्न हिस्सों में की गई है। इसमें धौलरा मंदिर, गोबिंद सागर झील, मुक्ति धाम, बंदला व काला बाबा की कुटिया आदि जगहें शामिल हैं। जहां युवा डायरेक्टर ईशान राजा के निर्देशन में भजन को फिल्माया गया है। भजन में अभिषेक सोनी के साथ-साथ शशिपाल राणा, उर्मिल बंसल, ओम प्रकाश खजूरिया, बेबी प्रांशी, शिवांगी रघु, धीरज, ईशान गौतम व गोल्डी सहित नीलकंठ डांस ग्रुप के कलाकार भी नजर आएंगे। इस भजन में आकाश वर्मा ने डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी (डीओपी), गोल्डी ठाकुर ने सह-निर्देशक तथा निशांत कपूर व जावेद इकबाल ने प्रोडक्शन कंट्रोलर के रूप में कार्य किया है। बतातेे चलें कि इससे पहले भजन गायक अभिषेक सोनी के कई भजन रिलीज हो चुके हैं। इनमें सांवरा, उड़ देया पंछिया, माता रानी तू है बड़ी प्यारी, उच्चिया धारा भोला बसया, भोले की दुनिया, नजारा तेरे मंदरा दा आदि भजन शामिल हैं। उधर, इस बारे में भजन गायक अभिषेक सोनी ने बताया कि जल्द ही इस भजन को रिलीज करने की योजना है। जिसे लेकर तैयारी चल रही है। कोशिश रहती है कि अपने अधिकतर भजनों को बिलासपुर में ही शूट किया जाए। ताकि, भजनों के साथ साथ यहां की खूबसूरती का नजारा भी देश दुनिया तक पहुंच सके।