चरस माफिया और शराब माफिया पर कसा शिकंजा
टौणी देवी के बाद अब अवाहदेवी में चौकी प्रभारी के रूप में दे रहे सेवाएं
हमीरपुर,
अवाहदेवी पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर ज्ञान चंद को शानदार सेवाओं के लिए गणतंत्र दिवस पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान इन्हें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यातिथि उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर द्वारा प्रदान किया गया।
आपको बता दें कि ज्ञान चंद 3 साल 2 माह तक टौणी देवी में चौकी प्रभारी रहे। इस दौरान इन्होने टौणी देवी बाजार में करीब 97 हजार रुपए एटीएम चोरी , ठाणा दरोगण में गहने चोरी तथा अन्य मामलों में तत्परता से छानबीन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था। सब इंस्पेक्टर ज्ञान चंद ने अप्रैल 2021 में अवाहदेवी पुलिस चौकी प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर के रूप में चंबोह सुसाइड केस तथा समीरपुर सुसाइड केस में आरोपियों के खिलाफ त्वरित छानबीन करते हुए गिरफ्तारियां की। इसके अलावा चम्बोह के पास पीपलीधार में 270 ग्राम चरस पकड़ने में अहम भूमिका अदा की। चरस माफिया और शराब माफिया के खिलाफ एसआई ज्ञान चंद हमेशा सक्रिय रहे तथा कई आरोपियों को हवालात की सलाखों के पीछे डाला। अवाहदेवी तथा टौणी देवी बाजारों में एसआई ज्ञान चंद के ट्रैफिक कंट्रोल के प्रयासों को हमेशा सराहा गया।
एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने कहाकि गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा हमीरपुर पुलिस के कई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है। इस प्रेरणास्पद सम्मान से कर्मचारियों में कर्तव्यनिष्ठा के बोध में बढ़ोतरी होगी।