आनी,
विश्राम गृह आनी में शुक्रवार को जेसीबी मालिकों ने एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें आऊटर सराज जेसीबी यूनियन बनाने पर चर्चा हुई ।
चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से रफ़्तार ठाकुर को आऊटर सराज जेसीबी यूनियन का अध्यक्ष चुना गया जबकि वेद ठाकुर को उपाध्यक्ष,पूर्ण शर्मा को सचिव,सतपाल ठाकुर को कोषाध्यक्ष व ख्याले राम ठाकुर को सलाहकार चुना गया ।
इसके अलावा कार्यकारिणी में सुनील ठाकुर,संजीव चौहान, विक्की ठाकुर को शामिल किया गया ।
नव-निर्वाचित आऊटर सराज जेसीबी यूनियन के अध्यक्ष रफ़्तार ठाकुर ने बताया कि यह फ़ैसला सभी मालिकों ने आऊटर सराज में आपस में मिल-जुल कर काम करने के लिए लिया है ।
उन्होंने कहा कि यूनियन के माध्यम से सभी अपने-अपने क्षेत्रों में काम करेंगे ।
उन्होंने कहा कि यूनियन द्वारा सरकार व लोगों के कामों को उचित दामों पर किया जाएगा जिससे न सरकार,लोगों और न ही जेसीबी मालिकों को घाटा हो ।
उन्होंने बताया कि सरकारी काम में जेसीबी मालिकों को 18% जीएसटी देना होता है ,डीज़ल समेत मशीनरी की मुरम्मत पर भी खर्चा आता है ,ऐसे में काम करने की दरें निर्धारित की जाएगी ताकि किसी का नुकसान न हो ।
वहीं,उन्होंने कहा कि जेसीबी का सड़क,घर निर्माण समेत बारिश,बर्फवारी ,भूस्खलन में सड़क खोलने समेत अन्य कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है ।
वहीं,यूनियन ने बाहरी जेसीबी मालिकों को चेताया कि अगर आऊटर सराज में किसी क्षेत्र में बाहरी जेसीबी मालिक काम करेगा तो उसे नहीं बख्शा जाएगा । उन्होंने कहा कि जेसीबी आऊटर सराज आनी की यूनियन अपने अपने क्षेत्र में सरकार व लोगों के काम करेगी ।