चालक व परिचालक द्वारा कीमती सामान, नकदी लौटा कर पेश की अनोखी मिसाल
शिमला,
ईमानदारी अभी भी जिंदा है इसकी ताजा मिसाल पेश करी है हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के चालक व परिचालक उमेश कुमार और गीता राम द्वारा खटनोल से शिमला रूट पर जाते हुए किसी सवारी का पर्स उसमें छूट गया। पर्स परिचालक उमेश कुमार को मिला उन्होंने देखा उसमें नकदी गहने तथा और जरूरी सामान मौजूद था ईमानदारी का परिचय देते हुए परिचालक और चालक ने सवारी को संपर्क किया तथा उसका सामान सुरक्षित होने का आश्वासन उन्हें दिया। आपको बताते चलें कि आज हिमाचल पथ परिवहन निगमके परिचालक उमेश कुमार और ड्राइवर गीता राम ने सवारी को उनका पर्स वापस किया जिस सवारी का सामान बस में छूट गया था उनके पति कमल किशोर ने एचआरटीसी का आभार व्यक्त किया है और उन्होंने कहा है कि ऐसे बहुत कम लोग देखने को मिलते हैं।