शिमला,
राजधानी शिमला के वार्ड नंबर 1 भराड़ी में हिमाचल पथ परिवहन की बसें 12:00 बजे से लेकर अप्पर भराड़ी की ओर नहीं चल रही हैं। इस समस्या के समाधान को लेकर वार्ड का एक प्रतिनिधिमंडल आज हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रबंधक विनोद शर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि निगम की बसें 12:00 से 5:00 के बीच में नहीं चल रही हैं जिस कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।आगे उन्होंने बताया दोपहर के समय बस सुविधा ना होने के कारण समस्या का सामना करना पड़ रहा है। भराड़ी की अधिकतर आबादी अप्पर भराड़ी में ही रहती है और वहां दो स्कूल तथा एक कॉलेज और निजी अस्पताल भी है ।जिस कारण स्कूली बच्चों तथा मरीजों व अन्य को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । क्षेत्रीय प्रबंधक ने आश्वासन दिया की सोमवार से 2:30 बजे वाह 4:15 बजे बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय प्रबंधक का आभार व्यक्त किया और बाकी समय बस सेवा शुरू करने का आग्रह किया।
इस बैठक में क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकार अश्वनी वर्मा, आशु शर्मा, अनिल ,अनिल गुप्ता, डॉ विनोद नाथ , अजय सूद और अन्य सदस्य मौजूद रहे।