हमीरपुर,
उपायुक्त ऋचा वर्मा ने बताया कि 31 अक्तूबर से 2 नवंबर तक तीन दिवसीय हमीर उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। हमीर उत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे। इसके अतिरिक्त शाम को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में भी मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। पहली स्टार नाईट को सतिंद्र सरताज मुख्य कलाकार होंगे। हमीर उत्सव के दूसरे दिन सांसद अनुराग ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस दिन पहाड़ी कलाकार सांस्कृतिक संध्या के दौरान अपनी प्रस्तुती देंगे। हमीर उत्सव के तीसरे दिन उद्योग मंत्री विक्रम सिंह बतौर मुख्यातितिथ शिरकत करेंगे।
हमीर उत्सव की तीसरी व आखिरी सांस्कृतिक संध्या में प्रीत हरपाल द्वारा अपनी प्रस्तुती दी जाएगी। उपायुक्त ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय हमीर उत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। कानून व्यवस्था व यातायात को सुचारू रखने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र के लोग कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकें, इसके लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जा रही है जो कार्यक्रम के समापन के बाद ग्रामीण रूटों पर चलेगी, जिससे कि अधिक से अधिक गांव के लोग हमीर उत्सव का आनंद उठा सकें। हमीर उत्सव के दौरान प्रदर्शनी के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य कार्यक्रमों के आयोजन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस दौरान सहायक उपायुक्त अनुपम शर्मा भी मौजूद रहे।