आनी,
शुक्रवारदेर शाम से समूचे आनी क्षेत्र में हो रही बारिश और शनिवार को निचले क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश और जलोड़ी दर्रे सहित नौनु कंडा, बुछैर चुड़ आदि ऊंची चोटियों पर हो रही मौसम की पहली बर्फबारी से क्षेत्र में शीतलहर बढ़ गयी है। क्षेत्र में 10280 फुट की ऊंचाई पर स्थित जलोड़ी दर्रे पर करीब पौना फिट ताजा हिमपात होने से आनी और जिला मुख्यालय के बीच वाहनों की आवाजाही एनएच 305 के मध्य बन्द हो गयी है।काफी लंबे अरसे से चल रहे सूखे के बाद अब नवम्बर माह में हो रही इस बर्फबारी और बारिश से किसानों-बागवानों के चेहरों पर रौनक लौट आयी है। वहीं मौसम के मिजाज को देखते हुए जिला प्रशासन कुल्लू ने भी अलर्ट जारी कर दिया है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों से होकर गुजरने पर रोक लगा दी है। जलोड़ी दर्रे पर बर्फबारी होने के चलते बसें और अन्य वाहन खनाग से वापिस मुड़ गये हैं ।