शिमला,
कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के सभी सरकारी व् निजी उपक्रम घाटे की मार झेल रहे हैं पर्यटन विभाग की कमाई के सबसे बड़े साधनो में शुमार कार्ट रोड से माल रोड को जोड़ने वाली लिफ्ट भी आजकल घाटे के दौर से गुजर रही है | पर्यटन सीजन के दौरान कभी लाख रूपए प्रतिदिन सेल करने वाली इस लिफ्ट की आमदनी आज 2 से 3 हजार रूपए प्रतिदिन रह गयी है |
हमेशा पर्यटकों से गुलजार रहने वाली पर्यटन विभाग की लिफ्ट आजकल कोरोना महामारी के चलते मंदी के दौर से गुजर रही है | कभी लाखों रूपए प्रतिदिन सेल करने वाली इस लिफ्ट की आमदनी घटकर 2 से 3 हजार रूपए रह गयी है | दिन प्रतिदिन घटती आमदनी पर लिफ्ट कर्मचारियों ने भी चिंता जाहिर की है | कभी पर्यटकों व् स्थानीय लोगों से गुलजार रहने वाली इस लिफ्ट में आजकल सन्नाटा पसरा हुआ है कोरोना कर्फ्यु के चलते इक्का दुक्का लोग ही कार्ट रोड से माल रोड पंहुचने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल कर रहे है ,हालाँकि लिफ्ट परिसर में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सारे इंतजाम किये गए है यही नहीं लिफ्ट का प्रयोग करने वाले लोगों को स्पीकर के माध्यम से भी कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है | लिफ्ट कर्मियों का कहना है की कभी लाखों रूपए की सेल एक दिन में करने वाली लिफ्ट की कमाई आज 2 से 3 हजार रूपए प्रतिदिन रह गयी है, जिसका कारन कोरोना की वजह से लोगो की आवाजाही में कमी आना है|
--