आनी,
ऐतिहासिक नगरी निरमण्ड का जिलास्तरीय बूढी दीवाली मेला शनिवार को शुरु हो गया है।
मेले के शुभारंभ पर प्राचीन परम्परा अनुसार विभिन गाँव के सेकड़ो लोगों ने पारम्परिक नाटी लगाकर पहाड़ी दीवाली एवं श्रीराम का गुणगान किया । मेला कमेटी के अध्यक्ष एस ड़ी एम आनी चेतसिंह ने कहा की निरमंड का बूढी दीवाली मेला 7 से 10 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है। मेले का विधिवत शुभारम्भ शुक्रवार रात्रि 11बजे मशाल जलाकर एवम रीबन काटकर स्थानीय विधायक किशोरीलाल सागर ने किया। मेला कमेटी द्वारा विधायक किशोरीलाल सागर को टोपी, शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया। मंच संचालक एवम देवी माता अम्बिका के कारदार पुष्पेंद्र शर्मा ने सेकड़ो सालों से मनाए जाने बाले बूढ़ी दीवाली मेले के इतिहास पर प्रकाश डाला। जबकि एसडीएम चेत सिंह ने तीन दिवसीय बुढ़ी दीवाली मेले के बेहतर आयोजन के लिए सभी विभागाध्यक्षों तथा मेला कमेटी के सदस्यों का आभार जताया। बता दें कि जिलास्तरीय बूढी दीवाली मेंले मे मशहूर लोक गायक इंदरजीत, हितेंद्र साहसी,शिमला के कुलदीप शर्मा सहित स्थानीय लोक कलाकर 8 से 10 दिसम्बर तक रात्रि सांस्कृतिक संध्या मे दर्शको का भरपूर मनोरंजन करेंगें।
मेले के मुख्यातिथि विधायक किशोरीलाल सागर ने मेले मे आई जनता को संबोधित करते हुए कहा की मेले हमारी सदियों पुरानी अटूट संस्कृति के परिचायक हैं, मेलों के माध्यम से जहां हमे अपनी संस्कृति को करीब से जानने का मौका मिलता है,बहीं इनके आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है ।उन्होंने कहा कि निरमंड गाँव का इतिहास हिमाचल के सबसे पौराणिक संस्कृति से जुड़ा हुआ है,जो हमारे वाहय सराज क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। विधायक किशोरीलाल सागर ने इस मौके पर मंदिर सराय भवननिरमंड के लिए पांच लाख देंने की घोषणा की और कहा कि आंनी विधानसभा के सभी गाँव के मंदिरों का विकास किया जाएगा ,जिससे हमारी परम्परा, संस्कृति, रीति रिवाज़ का प्रचार प्रसार हो सके। इस अवसर पर विधायक किशोरीलाल सागर के साथ, मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एस डी एम चेतसिंह,मेला कमेटी सचिव एवं तहसीलदार नीरजा शर्मा ,बीडीओ मनमोहन सिंह, भाजपा नेता योगेश भार्गव,सुभाष शर्मा,कारदार पुष्पेंद्र शर्मा,प्रधान निरमंड जनका जोशी,पंचायत समिति सदस्य पुष्पा देवी,उप प्रधान विकास शर्मा,प्रीतम सागर,सहित बिभिन्न विभागों के अधिकारी ,कर्मचारी तथा मेला कमेटी के सभी सदस्य उपस्तिथ थे।