चौपाल,
पवित्र देव स्थल चूड़धार शिरगुल महाराज मंदिर में कुरुड़ स्थापना शांत महायज्ञ देवी देवताओं की उपस्थिति में कुरुड़ स्थापना के साथ चूड़धार में धार्मिक आयोजन देवपरम्परा के साथ सम्पन्न हुआ। 52वर्ष के बाद यह सफल धार्मिक आयोजन समुद्र तल से 12000 फिट ऊंची चोटी चूड़धार में देवता महाराज शिरगुल महाराज के देवस्थल में हज़ारो लोगो की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ इस अवसर पर चूड़धार में महायज्ञ शांत उत्सव के मौके चौपाल क्षेत्र सहित जिला सिरमौर,सोलन, शिमला, सहित,पड़ोसी राज्य उतराखण्ड आदि से करीब 28000 से अधिक श्रद्धालुओं ने शिरकत की आयोजन के मौके शीश नवाज कर आशीर्वाद प्राप्त किया प्रसाद स्वरुव शांत महायज्ञ में बना भोजन ग्रहण किया धर्मिक आयोजन शांत महायज्ञ देव कृपा के साथ शान्ति पूर्व सम्पन्न हो गया
आयोजित स्थल पर उचित ब्यवस्था प्रशासन मंदिर कमेटी चूड़ेश्वर सेवा समिति,धार्मिक आयोजन से जुड़े स्थानीय लोगों के द्वारा की गई थी कम्बल और टेंट ठंड से सुरक्षा के लिए लकड़ी जला कर सेकने की ब्यवथा की गई थी प्रशासन ने कालाबाग में टेंट आदि लगा कर अच्छा इंतजाम किया था बिजली पानी आदि
की अच्छी ब्यवथा थी प्रशासन की तरफ से सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने महायज्ञ की सफलता के लिए खूब मेहनत की।चूड़धार में पिछले 20,22 वर्षो से मंदिर निर्माण का कार्य के चलते पूर्ण होने पर कुरूड़ स्थापना के साथ पूर्ण किया गया मंदिर को बहुत अच्छा और सुन्दर तरीक़े से लकड़ी की बेहतर नकाशी के साथ पौराणिक तरीके से तैयार किया गया है।मंदिर को महा आयोजन के लिए कई क्विटल फूलों से और लाइटों से सजाया गया था।
चूड़धार मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एसडीएम चौपाल हेमचंद वर्मा ने शांत महायज्ञ कार्यक्रम के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए देव कार्य से जुड़े सभी का आभार प्रकट किया।