शिमला,
भाजपा प्रदेश सह मीडिया संयोजक कंवर प्यार सिंह ने बताया की एक देश एक चुनाव समय की आवश्यकता है । लोकतंत्र में चुनाव एक अनिवार्य प्रक्रिया है वर्तमान समय में देखा जाए तो आज देश में आए दिन किसी न राज्य में चुनाव हो रहे होते हैं जिसके कारण देश हर समय चुनावी मोड में रहता है परिणाम स्वरूप प्रशासनिक व नीतिगत निर्णय प्रभावित होते हैं । और देश के खजाने पर भारी बोझ पड़ता है । बार-बार चुनाव आचार संहिता लगने से कार्य प्रभावित होते हैं विभिन्न योजनाओं को लागू करने में समस्या आती है और देश का विकास रुकता है जिस तरह से सरकारी कर्मचारी और पुलिस बलों को प्रशासन बार-बार प्रयोग किया जाता है एक चुनाव से बार बार ड्युटी नहीं लगेगी व इनका समय भी बचेगा और अपने कर्तव्यों का पालन भी सही ढंग से कर पाएंगे। राजनीतिक दलों पर काले धन का प्रयोग करने के आरोप लगाते हैं वह विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा असीमित खर्च किया जाता है । सरकारी आंकड़ों पर भी नजर दी जाए तो यह हर बार चुनाव महंगा होता जा रहा है जिससे देश की अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है ।
इन सब से बचने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने लोकसभा तथा विधानसभाओं के चुनाव एक साथ करने का विचार बनाया है ।
एक देश एक चुनाव इस देश में अनूठा प्रयोग नहीं है इससे पूर्व में भी 1952 1957 1962 वह 1967 के आम चुनाव में लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव एक साथ हुए हैं । और जब यह चुनाव पहले हुए हैं तो अब चुनाव कराए जाने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए । ऐसा नहीं है कि संभव नहीं है जब भारत में जीएसटी एक साथ लागू हो सकता है तो चुनाव करवाना भी कोई बड़ी बात नहीं है सभी राजनीतिक दलों को चाहिए कि वह खुले दिल से देशहित में इस पर गंभीर विचार करें और देश को आगे ले जाने वाले ऐसे निर्णय में भागीदार बने ।