Monday, March 10, 2025
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
एक देश एक चुनाव समय की जरूरत : प्यार सिंहहिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 27 मई से 4 जून तकअवैध खनन के खिलाफ विभाग ने शुरू किया विशेष अभियान: डॉ. यूनुसनौणी विश्वविद्यालय के कुलपति को ‘रबीन्द्रनाथ टैगोर स्मृति पुरस्कार’ से किया सम्मानित  डाॅ. बिन्दल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उर्वरक एवं रसायन मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का दो दिवसीय प्रवास हिमाचल प्रदेश में हुआ। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के मामलों में की जा रही कड़ी कार्रवाईमुख्यमंत्री ने किया अंडरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण*जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में बजट सत्र के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित*
-
हिमाचल

आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के मामलों में की जा रही कड़ी कार्रवाई

-
ब्यूरो हिमालयन अपडेट | March 09, 2025 05:03 PM

शिमला   


राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस ने आज यहां बताया कि विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा अवैध शराब के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में फरवरी 2025 तक कुल 1,23,940 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई तथा 4,41,918 बल्क लीटर लाहन को नष्ट किया गया। वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक अवैध शराब और लाहन से जुड़े कुल 754 मामले दर्ज किए गए।
डॉ. यूनुस ने बताया कि आबकारी जिला नूरपुर में विभाग की टीम ने एक विशेष नाके के दौरान बाजीरा के पास एक बोलेरो पिकअप ट्रक को रोका निरीक्षण के लिए रोका। जांच करने पर पाया गया कि वाहन में 72 पेटियां अवैध शराब ले जाई जा रही थी, जिनके कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। इस मामले में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 के तहत नियमानुसार कार्रवाई अम्ल में लाई गई।
एक अन्य मामले में 24 फरवरी 2025 को जिला बिलासपुर में आबकारी बैरियर गरामोड़ा के पास नाकेबंदी के दौरान पंजाब के किरतपुर साहब की तरफ से हिमाचल आने वाली एक गाडी को नियमित निरीक्षण के लिए रोका गया। इस दौरान गाडी से 300 पेटी (2,340 बल्क लीटर) बिना दस्तावेज के पाई गईं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बीयर पर फार सेल इन पंजाब मार्का था। इस मामले में भी नियमानुसार कार्रवाई अम्ल में लाई गई।
डॉ. यूनुस ने बताया कि इस वर्ष फरवरी माह के दौरान विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न जिलों से कुल 5,126 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की है जिसमें सोलन जिला से कुल 1,250 बल्क लीटर और बिलासपुर जिले से 2,342 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई है।
आबकारी आयुक्त ने कहा कि अवैध शराब के मामलों के खिलाफ विभाग की कार्रवाई को और तेज किया जाएगा जिसके लिए खुफिया तंत्र को मजबूत करने और अन्य विभागों के साथ समन्वय बढ़ाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अवैध शराब से जुड़े मामलों की कोई भी सूचना विभाग के दूरभाष एवं व्हाट्सएप नबंर 94183-31426 और ईमेल controlroomhq@gmail.com  पर साझा करें, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर रोक लगाई जा सके।

-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
एक देश एक चुनाव समय की जरूरत : प्यार सिंह हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 27 मई से 4 जून तक अवैध खनन के खिलाफ विभाग ने शुरू किया विशेष अभियान: डॉ. यूनुस नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति को ‘रबीन्द्रनाथ टैगोर स्मृति पुरस्कार’ से किया सम्मानित   डाॅ. बिन्दल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उर्वरक एवं रसायन मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का दो दिवसीय प्रवास हिमाचल प्रदेश में हुआ। मुख्यमंत्री ने किया अंडरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण *जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में बजट सत्र के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित* जल संरक्षण तालाब में सूख गया था पानी, फिर प्रशासन ने लिखी जीर्णोद्धार की कहानी हिमाचल में पेट-स्कैन, स्पेक्ट स्कैन से होगा प्रदेश को फायदा, हिमाचल में मिलेगी सुविधा : जयराम ठाकुर ऊना में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन में खर्च होंगे 5.60 करोड़ - उपायुक्त
-
-
Total Visitor : 1,71,89,570
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy