शिमला ,
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नगर निगम चुनाव के लिए संभावित आरक्षण रोस्टर जारी हो गया है। इसमें 14 वार्ड महिलाओं के आरक्षित हैं। इसके अलावा छह वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इसमें से तीन अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित होंगे। 14 वार्ड अनारक्षित रहेंगे। सरकार की ओर से निर्वाचन नियमों में बदलाव के बाद जिला प्रशासन की ओर से तैयार किए इस नए रोस्टर से कई निवर्तमान पार्षदों के दोबारा अपने वार्ड से चुनाव मैदान में उतरने का सपना भी टूट गया है। नए रोस्टर के अनुसार भराड़ी, समरहिल, बालूगंज, जाखू, बैनमोर, इंजनघर, अपर ढली, शांति विहार, भट्ठाकुफर, सांगटी, छोटा शिमला, कंगनाधार, पटयोग और कनलोग वार्ड अनारक्षित हो गए हैं।
बीते चुनाव में यह वार्ड महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित थे। इस बार इन वार्डों से पुरुष उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में उतर सकेंगे। इन वार्डों से कई निवर्तमान महिला पार्षद दोबारा चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही थी लेकिन अब इन्हें मौका मिलेगा या नहीं, यह पार्टी पर निर्भर करेगा। इन वार्डों में दोनों ही पार्टियों के पुरुष दावेदार भी चुनाव लड़ने को तैयार बैठे हैं। इस बार वार्ड अनारक्षित होने से इन्हें चुनाव मैदान में उतरने का मौका मिलने जा रहा है। वहीं बीते चुनाव में अनारक्षित रुल्दूभट्ठा, कैथू, टुटू, मज्याठ, कच्चीघाटी, टुटीकंडी, रामबाजार, लोअर बाजार, संजौली चौक, लोअर ढली, मल्याणा, पंथाघाटी, कसुम्पटी और न्यू शिमला वार्ड इस बार महिलाओं के लिए आरक्षित किए हैं।
यह रोस्टर सोशल मीडिया पर सोमवार शाम को वायरल हो गया। रोस्टर देखने के बाद कई निवर्तमान पार्षदों के चेहरों के रंग उड़ने लगे। वहीं कई पूर्व पार्षदों को दोबारा चुनाव मैदान में उतरने का मौका मिल गया है। यह सोमवार शाम से ही अपने समर्थकों से संपर्क जोड़ने में जुट गए हैं। उधर, जिला प्रशासन की ओर से सरकार के पास पहुंचा यह रोस्टर आधिकारिक तौर पर मंगलवार को जारी हो सकता है।