गुड़गाँव,
वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच हरियाणा-१ ( गुड़गाँव) की अप्रैल मास की गोष्ठी का आयोजन इकाई के अध्यक्ष सुत कुमार के आवास पर किया गया! वनकाम हरियाणा-१ इकाई के अध्यक्ष सुत कुमार द्वारा संयोजित इस गोष्ठी की मुख्य अतिथि थीं वनकाम दिल्ली इकाई की अध्यक्ष प्रमिला कौशिक!
गोष्ठी की अध्यक्षता की सुप्रसिद्ध ग़ज़लकार तथा वनकाम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र निगम राज ने और मंच संचालन की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी को बखूबी सम्भाला वरिष्ठ साहित्यकार तथा वनकाम हरियाणा-१ के अध्यक्ष सुत कुमार ने! गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुविज्ञ अर्थशास्त्री तथा वरिष्ठ साहित्यकार डा प्रमोद कुमार एवं संयुक्त राज्य अमेरिका से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र टंडन की गरिमामय उपस्थिति रही!
नन्ही बच्ची आर्या के हाथों से दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई! सरस्वती वंदना गुड़गाँव के लोकप्रिय कवि नरेंद्र शर्मा ख़ामोश ने अपने सुमधुर स्वप्रर में प्रस्तुत की
वनकाम की राष्ट्रीय संरक्षक वीणा अग्रवाल ने गोष्ठी में सभी अतिथियों का सहृदय स्वागत करते हुए संस्था के दृष्टिकोण तथा गोष्ठी के नियमों के विषय में महत्वपूर्ण वक्तव्य दिया!
गोष्ठी में राजेंद्र निगम राज, इन्दु राज निगम, प्रमिला कौशिक, अशोक कौशिक, नरेंद्र टंडन, डा प्रमोद कुमार, वीणा अग्रवाल, लोकेश चौधरी, मीना चौधरी सलोनी, सविता स्याल, शकुंतला मित्तल, आभा कुलश्रेष्ठ, मोनिका शर्मा, राजपाल यादव, नरेंद्र शर्मा ख़ामोश, राजेश प्रभाकर, शारदा मित्तल तथा सुत कुमार ने अपनी उत्कृष्ट काव्य प्रस्तुतियाँ दीं!
वनकाम हरियाणा-१ की उपाध्यक्ष सविता स्याल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवम् समाज तथा साहित्य के प्रति अशेष शुभकामनाओं के साथ गोष्ठी का समापन हुआ!