सिरमौर,
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरवा जुनेली में चल रहे सात दिवसीय बच्चों के एनएसएस शिविर में चौथे दिन की शुरुआत सुबह प्रभात फेरी तथा योग एवं व्यायाम से हुई इसके पश्चात एनएसएस वालंटियर प्रोजेक्ट कार्यक्रम के लिए जरवा गांव में बच्चों का भ्रमण करवाया गया जहां पर एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा गांव के आम रास्ते की सफाई तथा झाड़ियां का कटान किया गया तत्पश्चात दोपहर बाद आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र पनोग के प्रभारी आयुर्वैदिक फार्मेसी अधिकारी राजेश ठाकुर ने बतौर ज्ञान साधन व्यक्ति के तौर पर शिरकत की जिनके साथ सम्मनीय अतिथि केमिस्ट यशपाल पोजटा भी मौजूद रहे जिनका पाठशाला के कार्यकारी प्रधानाचार्य अतर पोजटा , एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी निकाराम शर्मा , नीलम शर्मा, गीतेश भारद्वाज ,दिनेश पोजटा, विक्रम ठाकुर, वेद प्रकाश तथा अन्य शैक्षणिक स्टाफ गण तथा स्कूल के समस्त बच्चों ने , स्कूल प्रशासन ने अतिथियों को टोपी बैठकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर जोरदार स्वागत किया।
इस शिविर में राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र पनोग के प्रभारी राजेश ठाकुर ने बच्चों को उनके व्यक्तित्व के चौहुमुखी विकास के लिए तथा समाज एवं राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर रहने के लिए विभिन्न प्रकार के गुर सिखाए जिसमें उन्होंने देश में आपदा जैसे संकट आने पर कैसे छात्रों को दुर्घटना , भूकंप ,आग लगने, बाढ़ जैसी परिस्थितियां आने पर आपातकालीन की स्थिति में केसे प्राथमिक उपचार व आपदा प्रबंधन किया जाए जिसमें उन्होंने बच्चों को आपातकाल की स्थिति में सीपीआर की तकनीक को बताकर कैसे प्राथमिक उपचार का प्रबंध किया जाए इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की । इसके साथ-साथ पर्यावरण को कैसे दुरुस्त रखा जाए उन्होंने वायु प्रदूषण जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए भी बच्चों को जरूरी उपाय बताएं तथा वातावरण में साफ सफाई तथा पेड़ पौधे लगाने पर भी बल दिया। इसके साथ उन्होंने संक्रमित रोगों, पोषक तत्वों की कमी से होने वाले रोगों तथा जीवन शैली से होने वाली बीमारियों के कारण तथा उनके रोकथाम की जानकारी देते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में व्यायाम , योग तथा संतुलित आहार को शामिल करके नसों से जंक फूड से तथा मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से दूर रहना चाहिए जो कि बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं व्यक्तित्व के विकास में सहायक सिद्ध होगा तथा स्वच्छता के ऊपर बाल देकर राजेश ठाकुर ने बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता घरेलू स्वच्छता तथा सामाजिक स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की
जिससे कि बहुत सारी संक्रमित बीमारियां से बचा जा सकता है। इसके साथ-साथ उन्होंने बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता घरेलू स्वच्छता तथा सामाजिक स्वच्छता के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा बच्चों को आपदाओं से निपटने के लिए जरूरी चिकित्सा संबंधी गुरु सिखाए।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य अतर पोजटा ने, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तथा टीजीटी (विज्ञान ) वेद प्रकाश ने अतिथियों का कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए धन्यवाद किया।