हमीरपुर ,
हमीरपुर जिला में गोपाष्टमी पर्व श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। गोपष्टमी के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर के ठाकुरद्वारा गौशाला जमली धाम में उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर ठाकुरद्वारा गौशाला जमली धाम में गौ पूजन का अनुष्ठान हुआ। ।
मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में पूर्व से चली आ रही धार्मिक परम्पराओं व त्योहारों के रीति रिवाजों में मातृशक्ति की भूमिका व सक्रियता अधिक रहती है है। वास्तव में स्नातन में नारीशक्ति की प्रगाढ़ श्रद्धा समाज में धर्म को सम्भाले हुए है। हमारा धर्म और संस्कृति और इनके रीति रिवाज़ इसी तरह पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ रहे हैं। यह क्रम लगातार जारी रहना चाहिए यह चिंतन हर पीढ़ी का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं जो हमे ऐसे धार्मिक आयोजनों में शामिल होने का मौका मिलता क्योंकि कवि तुलसीदास जी ने भी कहा है कि मात्र कुछ घड़ी मात्र पलों के लिए भी यदि साधु संत महात्माओं की सुसंगति हो जाए तो अनेकों अपराध कट हो जाते हैं।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने गौसेवकों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्यारे लाल शर्मा, कमलेश परमार, विजय बहल,बीना शर्मा,सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।