आनी,
आनी खंड की कराणा-1 पंचायत के तनोडा निवासी 40 बर्षीय मूल चंद पर भालू ने अचानक हमला किया. जिसके बाद उसे जख्मी हालात में आनी अस्पताल पहुंचाया गया.जहाँ से उसे रामपुर रेफर किया गया है।
मूल चंद के भाई ज्ञान ने बताया कि मूल चंद सुबह चार बजे अपने घर के बाहर बनाए गए शौचालय निकला तो बाहर भालू ने उसपर अचानक हमला बोल दिया। चीख पुकार कर भालू तो भाग गया.लेकिन भालू ने अपने पंजे से मूल चंद को मुँह और पीठ से जख्मी कर दिया है। जिसके बाद उसे जख्मी हालात में अस्पताल ले जाया गया
बीएमओ आनी डॉ भागवत मेहता ने बताया कि उक्त जख्मी मूल चंद को प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर अस्पताल रैफर किया गया है