कुल्लू ,
जिला रैड क्रॉस सोसायटी कुल्लू द्बारा विकास खंड बंजार की ग्राम पचायते शैंशर,शांघड , देऊरीधार, गाड़ा पारली तथा सुचैहन के लिए वन विश्राम गृह रोपा ( सैंज) में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया ।
जिसमे आयुर्वेद तथा स्वास्थ्य विभाग चिकित्सा अधिकारियों द्वारा शिविर में लोगों की स्वस्थ्य जांच कर उन्हे दवाईया दी गई
जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र की टीम द्वारा ऐसे दिव्यांग जिन्हें विकलांगता प्रमण पत्र जारी हुए हैं उन्हे सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत अनेक प्रकार की जानकारी तथा सुझाव दिए गए
इस के अतिरिक्त ऐसे बच्चे जिन के विकास में देरी पाई जा रही हो जैसे बोलने,सुन ने, चलने इत्यादि की समस्या हो, उन का आंकलन कर के उन के माता-पिता को उचित परामर्श दिय गए
शिविर में विकलांगता रोकथाम, शीध्र पहचान करने की जानकारी भी दी वही इन अवसर पर A.C. To D .C शशि पाल नेगी और तहसील दार हिरा चन्द नरवाल और रेडक्रास सचिव विo के0 मोदगील उपस्थित रहे साथ मे रैड क्रोस सोसाईटी जिला कुल्लू लाईव मेम्बर महिन्द सिह पालसरा ने कहा है कि अति दुर्गम गाव शाकीटी मरोड कुटला शुगाड के लोगो को स्वस्था - विभाग की तरफ से एक स्वस्या कैम्प आयोजित किया जाए207 लोगों को चेकअप किया गया और दवाई फ्री में दी गई