शिमला,
राजधानी शिमला के रिज़ मैदान पर ननखड़ी स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा शनिवार को रक्त शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
नानड़री स्टूडेंट ने बताया कि उनका शिविर को लगाने का मुख्य उद्देश्यों 50 खून की बोतल जमा करने का है जिससे IGMC के मरीजों की मदद हो सके। इस शिविर के लिए IGMC की team भी बुलायी गई है ।
रिषभ मेहता ने न्यू जनरेशन को बताया कि अगर वह रक्तदान करेंगे तो उससे उन्हें कोई वीकनेस नहीं आएगी बल्कि वह अपने साथ दूसरों की मदद भी करेंगे ।
शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा ने किया!
छाजटा ने इस शिविर के लिए ननखड़ी स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रिषभ मेहता और पूरी टीम का धन्यवाद किया कि उन्होंने ने कहा कि रक्तदान रक्तदान लोगों के लिए जीवनदान है लोगों को इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए जहां छात्र नशे की चपेट में आते हैं वहां उन्हें रक्तदान करके जनसेवा करनी चाहिए ।