जोगिंदर नगर,
न्यू क्रिसेंट सी० सै० पब्लिक स्कूल जोगिन्दरनगर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बड़े धूमधाम, उत्साह तथा उमंग से मनाई गयी | प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्कूल के निर्देशक श्री विजय शर्मा ने भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेकर तथा तिरंगा फरहा कर किया | स्कूल निर्देशक ने खिलाडियों को जीवन में खेल का महत्व बताया | उन्होंने कहा कि खेलें तन मन को स्वस्थ तथा जीवन को चरित्रनिर्माण, अनुशासन और लीडरशिप जैसे गुणों का विकास करती है | खेल को खेल की भावना से खेलें | तत्पश्चात हाउस वाईज बास्केटबाल, कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन, चेस, कैरमबोर्ड, लेमनस्पून रेस आदि खेलों की प्रतियोगिताएँ करवायी गयी | बास्केटबाल में अटलांटिक
हाउस के छात्र अंकित, आर्यन कोटच, आर्यन राणा, विक्रम और क्षितिज विजेता और पेसिफिक हाउस के अर्नव, पियूष, आदित्य, अभिषेक उपविजेता रहे | बैडमिंटन एकल
में इंडियन हाउस का अंकित विजेता और अटलांटिक हाउस का सजल उप विजेता रहा | बैडमिंटन डबल में सजल और पियूष विजेता और पौरुष तथा अभिजीत उपविजेता रहे | कैरमबोर्ड में इंडियन हाउस के संचित और शिवम् विजेता अटलांटिक हाउस के पियूष और मयंक उपविजेता रहे | कबड्डी (9th - 12th) में इंडियन हाउस के दिव्यांश, शुभम, कार्तिक, पियूष, रिजुल, काव्यांश, आरुष विजेता तथा पेसिफिक हाउस के दीपक, सूर्यांश, सुजल, अंकित, अंशुल, विनीत और अनिकेत उपविजेता रहे | चेस में अटलांटिक हाउस अरुणिमा विजेता तथा आर्कटिक हाउस की प्रेरणा उपविजेता रही | खो - खो बॉयज पेसिफिक हाउस के प्रिंस, रितेश, अंशुमन, निलेश, प्रियांश थापा, प्रिंस विजेता और अटलांटिक हाउस के कनव, आदित्य, वैभव, सेहज, नितिन,
सक्षम उपविजेता रहे | गर्ल्स खो- खो में अटलांटिक हाउस की परिधि, शान्वी, रचना, प्रांजल, रितिका, अपूर्वा, वृति, कनिका, तमन्ना विजेता और पेसिफिक हाउस की दिव्या, रितिका, अक्षरा, अवनी, आँचल, शिवांगी, सेजल, प्रिया, वैष्णवी उपविजेता रही | कबड्डी (6th - 8th) बॉयज में अटलांटिक हाउस के मोक्ष, ऋषि, अराव, सूर्यांश, राजदीप, आयुष, सुजल विजेता और आर्कटिक हाउस के गौरव, अरमान, अमित,
आरुष, विनय, आदित्य, शुभम उपविजेता रहे | खो-खो 4th Lotus बॉयज में लक्ष्य, अभिनय, हनीश, आयुष, कार्तिक, रचित, दिशान विजेता और 4th Rose दिव्यांश,
शिवांश, सारांश, तविष, पृथिवी, रिवांश, विवान, समर्थ, अनमोल उपविजेता रहे | खो- खो 4th Lotus गर्ल्स में अंशुमन, इशिता, अन्वी, आराध्या, तक्षिका, शान्वी, सौम्या,
मन्नत, रिधिमा विजेता और 4th Rose गर्ल्स में जैस्मीन, आकृति, अंशिका, अवनी, अवनी, मन्नत, अनन्या उपविजेता रही | 100m की दौड़ में 5th क्लास की सृजा पहले स्थान पर और दिव्यांशी दूसरा स्थान पर रही | लड़कों में अक्षज पहले स्थान पर और राघव दूसरा स्थान पर रहा |
स्कूल की प्रधानाचर्या श्रीमती शशिकिरण ने विद्यार्थियों से अपील की कि पढाई के साथ साथ खेलों को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाएं | उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी में खेलो का महत्व और बढ़ जाता है | कार्यक्रम के अंत में बेहतरीन तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडी छात्रों को स्कूल के निर्देशक तथा प्रधानाचर्या द्वारा मेडल तथा पुरस्कार प्रदान किए गए |