मंडी,
22 से 28 दिसंबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धग्यारा में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वेली राम, प्रधानाचार्य स्थानीय पाठशाला के द्वारा किया गया। तदो उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों / स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व तथा स्वयं सेवकों को समाज मे तथा राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की भागीदारी के बारे में प्रकाश डाला गया कार्यज्ञान अधिकारी आदर्श कुमार (प्रवक्ता -इतिहास) तथा अन्जना कुमारी (प्रवक्ता-समाजशास्त्र) के द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई कि शिविर के प्रथम दिवस पर स्वयं सेवियों ने विद्यालय परिसर के अन्दर साफ सफाई की तथा झाड़ियों की काँट-छाँट की गई। दूसरे दिन विद्यालय परिसर के लगते रास्ते की सफाई की गई, पोलीथीन को इकट्ठा किया गया तथा कूड़ा-कचरा। जलाया गया। शिविर के तीसरे दिन 24 दिसंबर को विधालय में पानी की टकियों की साफ सफाई की गई, तथा क्यारियों की निराई गुड़ाई की गई। तथा स्थानीय बाजार से लगते रास्ते पंचायत चिश्ती) में साफ सकाई की गहें। शुभारम्ष्म के उपलक्ष्य पर विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर (प्रवक्ता - अंग्रेजी) तथा अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।