हमीरपुर,
कहते हैं कि कठिन परिश्रम वह चाबी है, जो किस्मत का दरवाजा खोल देती है। सच्चे लगन, धैर्य और मेहनत के बल पर ही सफलता संभव है। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि हम पहले अपने लक्ष्यों का चयन करें और फिर लक्ष्यों को हासिल करने के लिए इमानदार प्रयास करें। ऐसे ही प्रयास से राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी के 4 खिलाड़ी जहाँ बास्केट बाल में राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे वहीँ अब ताइक्वांडो में भी 4 बच्चे इन स्पर्धाओं में अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज करवाएंगे । ताइक्वांडो में ज्योति (44किग्रा), तेजस्वनी(42किग्रा),,सक्षम(45किग्रा),
अनुराग भूषण (+78किग्रा), और बास्केट बाल में अंश(अंडर-14), सुजल (अंडर-19), अनुराग(अंडर-17), एवं शगुन(अंडर-17), का चयन विभिन्न केटेगरी के अंतर्गत हुआ है यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने कहा कि खेल जगत में हमारे खिलाड़ियों की सफलता, उनकी मेहनत ,लगन और उनके दोनों कोच संजय कुमार शारीरिक प्रवक्ता और कला स्नातक सतीश राणा के मार्गदर्शन से संभव हुई है हमारे इन प्रतिभावान खिलाडिय़ों ने पाठशाला का गौरव बढ़ाया है। स्कूल प्रशासन भी बच्चों को खेलों में बढ़ावा देने लिए लगातार प्रयासरत है और इन प्रयासों को फलीभूत करने के लिए दोनों कोच अहम् रोल निभाते हुए युवा प्रतिभाओं को तराशने में जुटे हैं।
उन्होंने अन्य बच्चों को इनसे प्रेरणा लेने को कहा और आह्वान किया कि खिलाड़ी जितना खेलेंगे उतना खिलेंगे इसलिए अपना अभ्यास रोजाना जारी रखें वहीँ इन खिलाडियों का कहना है कि दिनभर स्कूल में मेहनत के बाद हमारे कोच सुबह और देर शाम तक सिर्फ हमें खेल की सारी बारीकियां सिखाने के लिए हमारे साथ जुटे रहते हैं । उनकी मेहनत बार-बार हमारा हौंसला बढ़ाती रही।
वहीं दोनों कोच का कहना है कि इन बच्चों का खेल के लिए इतना जोश, जुनून, जज्बा और कड़ी मेहनत ही इनको इनकी मंजिल तक पहुंचा पाई I इसके साथ ही पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमन मल्कानिया, अन्य सदस्यों एवं अविभावकों के बहुमूल्य योगदान से ये बच्चे आगे बढ़ पाए I उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी खिलाड़ी आगे भी पाठशाला का नाम चमकाएंगे।