आनी,
आनी के साथ लगते करसोग क्षेत्र की सीमावर्ती पंचायत तुमन के गाँव चखाणा स्थित जय दुर्गा माता युवक मंडल द्वारा श्रीराम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता क्लब के प्रधान नूर चन्द शर्मा ने की। इस मौके पर जय दुर्गा माता चखाणा मन्दिर प्रांगण में सदस्यों ने भगवान् श्रीराम की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना कर. पुष्पांजलि अर्पित की और भगवान् श्रीराम के नारे लगाकर वातावरण को भक्तिमय बनाया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने भजन कीर्तन से भक्ति का खूब रस घोला। युवक मंडल के सदस्यों ने गाँव में प्रभात फेरी भी निकाली और भगवान् श्रीराम की चौपाइयां गाकर. जयकारे लगाए। इस मौके पर क्लब के प्रधान नूर चन्द शर्मा के साथ उपाध्यक्ष हरीश शर्मा. महा सचिव सन्नी शर्मा. प्रेम शर्मा. सचिव सुरेश शर्मा तथा हरीश रिक्की. राहुल व नितेश शर्मा सहित अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।