शिमला,
राजधानी शिमला के रोटरी टाउन हॉल में देवभूमि हिम कला मंच तथा हिमालयन अपडेट साहित्य सृजन कला संगम मंच के संयुक्त तत्वावधान में कलम ए जुबां काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश के कोने कोने से आए सुप्रसिद्ध कविगणों ने भाग लिया।
हिमालयन अपडेट साहित्य सृजन एवं देव भूमी हिम कला मंच संस्था सामाजिक व साहित्यिक कार्यक्रमों के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत के साथ संस्था के संस्थापक अनिल जम्वाल और देव भूमि हिम कला मंच के संस्थापक देवेंद्र कुमार द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम मंच संचालन कर कर रही युवा साहित्यकार ने कल्पना गांगटा
मंचासीन अतिथियों व कवि, कवयित्रियों द्वारा माँ सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करने के पश्चात् कल्पना गांगटा द्वारा माँ शारदे की सुमधुर वंदना कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।
जहाँ कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व भा.0 प्रा.0 आ.0प्रतिष्ठित वरिष्ठ साहित्यकार आ. श्रीनिवाश जोशी वहीं मुख्य अतिथि अमृत लाल पर्व ,अति विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेश भाटिया समाजसेवी और गणेश दास व वरिष्ठ साहित्यकार सीता राम शर्मा और दीप्ति सारस्वत प्रतिमा और डॉ. देवकन्या ठाकुर की कार्यक्रम में गौरवमयी उपस्थिति रही ।
संस्थापक अनिल जामवाल एवम देवेंद्र कुमार द्वारा ने वहांँ उपस्थित सभी अतिथियों, कवियों व कवयित्रियों को पुष्प गुच्छ मोमैंटो व ससम्मान मंचासीन किया।
कार्यक्रम में दूर दूर से आए आमंत्रित कविगणों ने अपने बेहतरीन, लाजवाब काव्य पाठ से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
1.प्रियंका
2.नीरा राठौर
/3. सुनीता ठाकुर
4. तमन्ना
5. ऊमा ठाकुर
6. नरेश दियोग
7. अमृता राणा
8. रीना कुमारी
9. साहिर वर्मा
10. अनीशा भारद्वाज
11. कंपिला शर्मा
12.पूजा
13. अंजली
द्वारा अपनी रचनाओं पर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर देवेंद्र गोसाईं और दीप सिंह पाराशर की उपस्थिति रही ।
अपने अध्यक्षीय भाषण में वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व भारतीय प्रशासनिक अधिकारी एस एन जोशी ने कहा कि कविता का उद्देश्य सत्य के आगे की बात कहना है। जो सत्य के आगे है वह है ऋत । उन्होंने पढ़ने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि अच्छा लिखने के लिए पढ़ना अत्यंत जरूरी है।
उन्होंने उर्दू में लिखने वालों को उच्चारण पर ध्यान देने की बात कही।
अंत में अनिल जमवाल और देवेंद्र कुमार द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, साहित्यकारों तथा सुधिजनों का हृदय से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों के लिए कार्यक्रम के प्रारंभ में जलपान तथा अंत में चाय नाश्ते की भी व्यवस्था की गई थी जिसका सबने भरपूर आनंद लिया।