आनी,
आनी क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी महिषासुर मर्दिनी माँ पच्छला की नव निर्मित कोठी की प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक आयोजन इन दिनों जोरों से चला है। गत 19 फरबरी से शुरू हुए इस धार्मिक आयोजन की पूर्णाहुति वीरबार 29 फरबरी को होगी। माता की नव निर्मित कोठी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मन्दिर में प्रतिदिन पूजा पाठ व हवन यज्ञ कार्यक्रम चलें हैं। इस धार्मिक आयोजन के द्वारा माता की नव निर्मित का दीदार पाने और माता पच्छला के दर्शन कर उनका आशीर्वाद पाने के लिए मन्दिर में प्रतिदिन भक्तों का तांता लगा हुआ है। जबकि माहौल को और भक्तिमय बनाने के लिए मन्दिर प्रांगण में हर दिन भजन मंडली व महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किए जा रहे हैं। वहीं संध्या में भी भजन संध्याओं के द्वारा लोक गायक भक्ति का खूब रस घोल रहे हैं। बुधबार् को मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा में देवता जोगेश्वर् महादेव सहित विभिन्न क्षेत्रों के देवी देवता अपने कारकुनों व सेंकड़ों देवलुओं संग शिरकत करेंगे। विभिन्न देवी देवताओं का यह अलौकिक मिलन बेहद दर्शनीय होगा। इस दृश्य को देखने और देवी देवताओं का आशीर्वाद पाने के लिए बुधबार् को मन्दिर स्थल देहुरी में सेंकड़ों भक्त जुटेंगे।