Saturday, February 22, 2025
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
-
हेल्थ और लाइफस्टाइल

12 पंचायतों के 27 गांवों के सैंकड़ों लोग उल्टी दस्त रोग से ग्रसित

-
Bureau 7018631199 | March 12, 2024 03:15 PM

 

 
 हमीरपुर,
 
टौणी देवी ब्लॉक  की 12 पंचायतों के 27 गांवों में डायरिया फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 5 सदस्यीय आरआरटी  ( रैपिड रिस्पॉन्स टीम) गठित कर जांच तेज कर दी है। रैपिड रिस्पॉन्स टीम में स्वास्थ्य सेवाओं विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर यशवंत रांटा , आईजीएमसी शिमला के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर किरण मोकटा , आईजीएमसी शिमला के डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन से डॉक्टर अनुराग पट्टी तथा हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के लैब टेक्नीशियन परीक्षित को शामिल किया गया है।  स्वास्थ्य विभाग इस डायरिया ब्रेक को गंभीरता से ले रहा है और रैपिड रिस्पॉन्स टीम को तुरंत  प्रभावित क्षेत्रों में जाकर जांच करने के आदेश दिए गए हैं।
 
इन क्षेत्रों में पाए गए अधिकतर मरीज
 
टौणी देवी ब्लॉक  की 12 पंचायतों के 27 गांवों में डायरिया के मरीज पाए गए । बारी पंचायत के झनिककर, बारी मंदिर, बग्गी, चाहड़, छत्रैहल, महाड़े , टपरे पंचायत के टपरे, दरकोटी , गवारडू  पंचायत के लोआखर, गवारडू, उटपुर पंचायत, नाड़सी पंचायत के स्वाहल, चारियां  दी धार पंचायत, पौहंज  पंचायत  , पटनौण पंचायत के धार,  ऊहल पंचायत के ननौट, भंभलोह , दरोगण पति कोट पंचायत के ठाना दरोगण , लग कडयार पंचायत के लग देवी  तथा सकांदर पंचायत के सकांदर , बसंतपुर, घलौट, अंबी, सिसवा और ढांगू गांवों में उल्टी दस्त के मरीज ज्यादा पाए गए।
 
अभी तक नहीं मिली पानी के सैंपल रिपोर्ट
 
 
जल शक्ति विभाग के ऊहल उपमंडल के एसडीओ राकेश कुमार के अनुसार  विभाग द्वारा लिए गए पानी के सैंपलों की रिपोर्ट मंगलवार देर शाम तक मिल जाएगी। सभी टैंकों की सफाई करवा दी गई है और ब्लीचिंग पाउडर डाला गया  है।
 
26 स्वास्थ्य टीमें प्रभावित क्षेत्रों में 
 
सीएमओ आरके अग्निहोत्री के मुताबिक 
टौणी देवी सिविल अस्पताल में करीब तीन सौ लोग उपचार के लिए पहुंचे हैं। दस लोग अस्पताल में अभी भी भर्ती हैं । स्वास्थ्य विभाग की 26 टीमें प्रभावित क्षेत्रों में घर घर दवाईयां  बांट रही हैं। जल शक्ति विभाग को एहतियात बरतने और ब्लीचिंग पाउडर डालने के लिए कहा गया है। 
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हेल्थ और लाइफस्टाइल खबरें
टौणी देवी  मेडिकल ब्लॉक की 12 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित, 24 जनवरी को एसडीएम देंगे अवॉर्ड एसजेबीएन फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को पोषक खाद्य सामग्री वितरित की एसजेबीएन फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को पोषक खाद्य सामग्री वितरित की आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर कराणा में 82 लोगों की हुई निशुल्क स्वास्थ्य जांच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धंग्यार में गुप्त अनुदान द्वारा निर्मित कक्ष का बेटी अनुष्का और अवनी ने किया उद्घाटन और मनाया गया विश्व योग दिवस स्वस्थ जीवन शैली के लिए अपनाएं योग - अपूर्व देवगन मिस्का इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऊना के इंदिरा स्टेडियम में लगा योग शिविर योग के महत्व के बारे में किया जागरूक विश्व रेडक्रॉस दिवस पर ऊना में लगा रक्त दान शिविर
-
-
Total Visitor : 1,71,34,263
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy